CG- छात्रा को किडनैप कर किया रेप: स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को किया अगवा... फिर जो हुआ... युवक गुजरात से गिरफ्तार....
Kidnapped and raped school girl student Minor Youth arrested from Gujarat




Crime News
दंतेवाड़ा। पुलिस द्वारा शारीरिक शोषण के आरोपी को थाना बोरसद जिला आनंद राज्य गुजरात से गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र का मामला है। नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष 03 माह, जो सुबह करीबन 7.30 बजे स्कूल जाने के लिये घर से निकली थी। आरोपी दलसिंह राजपूत द्वारा छात्रा को बहला फूसलाकर भगाकर शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि. एवं 04,06 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।
आरोपी दलसिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बिमफलिया पोस्ट पितोल, जिला झबुआ (म.प्र.) को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बचेली में अप0क्र0 07/2024 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवे0 मे लिया गया था। बचेली से टीम रवाना कर थाना बोरसद, जिला आनंद, राज्य गुजरात में दलसिंह राजपूत के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर पीड़िता और आरोपी को साथ लेकर बचेली आये।