CG में इस कॉलेज का नाम बदला: CM भूपेश ने की घोषणा... शंकराचार्य के नाम पर होगा यह कॉलेज....
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel announced, This college will be named after Shankaracharya रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेमेतरा में विभिन्न समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात के दौरान ब्राम्हण समाज ने गौ रक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के लोगों की वैदिक केन्द्र और धार्मिक वाचनालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने ई-वाचनालय खोलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरबीजा कॉलेज का नामकरण शंकराचार्य के नाम से होगा।




Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel announced, This college will be named after Shankaracharya
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेमेतरा में विभिन्न समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात के दौरान ब्राम्हण समाज ने गौ रक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के लोगों की वैदिक केन्द्र और धार्मिक वाचनालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने ई-वाचनालय खोलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरबीजा कॉलेज का नामकरण शंकराचार्य के नाम से होगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांग पर साहू समाज को भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ गौर ब्राम्हण समाज के भवन के उन्नयन के लिए 10 लाख रूपए, गोस्वामी समाज को पेडेटराई में जिला स्तरीय भवन के लिए 20 लाख रूपए, साहू समाज के लिए बेमेतरा में भवन हेतु 20 लाख रूपए, राजस्थानी गौर समाज को भवन जीर्णोंद्धार के लिए 10 लाख रूपए और वाद्ययंत्र के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ गौर ब्राम्हण समाज ने जन्माष्टमी पर मांस-मदिरा बंद करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी नगर पंचायत में कृष्ण कुंज भी बनाया जा रहा है। आदिवासी गोड़ समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बेमेतरा में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी। धोबी समाज और देवांगन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में भवन के लिए 20 लाख रूपए की राशि देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार मानिकपुरी पनिका समाज ने पूर्व में साजा और मुसवाडीह में भवन के लिए 20 लाख रूपए और कलार समाज ने भी 20 लाख रूपए देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुस्लिम समाज द्वारा जमीन की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने नगर झेरिया समाज को जमीन आबंटन करने कहा। इसी प्रकार सेन समाज ने निर्माणाधीन भवन में आहता निर्माण के लिए राशि की मांग पर मुख्यमंत्री ने पहले भवन निर्माण का कार्य पूरा करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने ग्राम दोकला में अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेहर समाज द्वारा चर्म शिल्प बोर्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज के प्रतिनिधियों को समाज के युवाओं को रीपा में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों के आग्रह पर ग्राम रामपुर (भाड़) में बिजली विद्युत विस्तार का आश्वासन दिया।
महारा समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए अंग्रेजी में जाति का उल्लेख करने की बात कही। दिव्यांगजनों द्वारा भवन लोन और अनुदान राशि बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने वैष्णव समाज, ठेठवार समाज, गुप्ता समाज, गंधर्व समाज, झेरिया गडरिया समाज द्वारा जमीन और भवन के लिए राशि की मांग पर सुझाव दिया कि पहले जमीन समाज के नाम करें उसके बाद प्रक्रिया अनुसार राशि मंजूर की जाएगी।