Instagram Scam: सावधान! इंस्टाग्राम पर आया नया स्कैम, हैक हो सकता है आपका अकाउंट, जान ले बचाव के तरीके...

Instagram Scam: Beware! New scam on Instagram, your account can be hacked, know the ways to protect yourself... Instagram Scam: सावधान! इंस्टाग्राम पर आया नया स्कैम, हैक हो सकता है आपका अकाउंट, जान ले बचाव के तरीके...

Instagram Scam: सावधान! इंस्टाग्राम पर आया नया स्कैम, हैक हो सकता है आपका अकाउंट, जान ले बचाव के तरीके...
Instagram Scam: सावधान! इंस्टाग्राम पर आया नया स्कैम, हैक हो सकता है आपका अकाउंट, जान ले बचाव के तरीके...

Instagram Scam :

 

नया भारत डेस्क : Instagram पर अब एक नए Scam का पता चला है जो लोगों के अकाउंट को हैक कर रहा है. अगर आप अपने अकाउंट को ठगी करने वालों की बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सतर्क रहना बेहद ही जरूरी है. Instagram पर जो लोग कंटेंट पोस्ट करते हैं, ठगी करने वालों ने अब ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ठगी करने वाले ऐसा दिखाते हैं कि इंस्टाग्राम की तरफ से लोगों को मैसेज आ रहा है. मैसेज में लिखा होता है कि हमें आपके अकाउंट पर कुछ ऐसा कंटेंट मिला है जो हमारे कॉपीराइट लॉ का उल्लंघन करता है और आपका अकाउंट अगले 24 घंटे में बंद कर दिया जाएगा. (Instagram Scam)

अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हो रही है तो आप Copyright Objection Form भर सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के लिए एक लिंक भी शेयर किया जाता है. जिस भी यूजर की इंस्टाग्राम पर बढ़िया रीच और फॉलोअर्स हैं वो इस मैसेज को देख जरूर डर सकते हैं, डर एक ऐसी चीज है जिसका हर कोई फायदा उठाता है. डरने के बाद गलती से जिस भी यूजर ने इस अनजान लिंक पर क्लिक किया उसका अकाउंट हैक हो सकता है. (Instagram Scam)

स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

  • क्लिक न करें: इंस्टाग्राम पर आए किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें.
  • डिटेल शेयर न करें: इंस्टाग्राम यूजरनेम, आईडी या पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
  • ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल: अगर आप ब्राउजर के जरिए इंस्टाग्राम चलाते हैं तो ध्यान रखें कि ठगी करने वाले फेक लॉग-इन पेज भी क्रिएट कर सकते हैं. लिंक ओपन करने के बाद यूआरएल जरूर चेक करें. (Instagram Scam)
  • मजबूत पासवर्ड: अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड की जरूरत होती है जिसमें कम से कम 8 अक्षर, 1 बड़ा अक्षर, 1 छोटा अक्षर, 1 संख्या और 1 विशेष अक्षर हो. (Instagram Scam)
  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन: बहुत से ऐप्स ऐसे हैं जो अब सेफ्टी के लिए यूजर्स को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा ऑफर करते हैं. आप ऐप की सेटिंग में जाकर इस फीचर को ऑन करें. (Instagram Scam)

अकाउंट हैक जाए तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत Instagram सपोर्ट चीम से संपर्क करें. इंस्टाग्राम की टीम को बताएं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है. (Instagram Scam)