Cyber Fraud : सावधान! साइबर किलर निकाल रहे है ठगी के एक-से एक तबाही तरीके, कोई भी शरीफ व्यक्ति फंस सकता है इनके जाल में, बचने के लिए इन तरीको को अपनाएँ...

Cyber ​​Fraud: Beware! Cyber ​​killers are devising one by one destructive methods of cheating, any decent person can get trapped in their trap, adopt these methods to avoid... Cyber Fraud : सावधान! साइबर किलर निकाल रहे है ठगी के एक-से एक तबाही तरीके, कोई भी शरीफ व्यक्ति फंस सकता है इनके जाल में, बचने के लिए इन तरीको को अपनाएँ...

Cyber Fraud : सावधान! साइबर किलर निकाल रहे है ठगी के एक-से एक तबाही तरीके, कोई भी शरीफ व्यक्ति फंस सकता है इनके जाल में, बचने के लिए इन तरीको को अपनाएँ...
Cyber Fraud : सावधान! साइबर किलर निकाल रहे है ठगी के एक-से एक तबाही तरीके, कोई भी शरीफ व्यक्ति फंस सकता है इनके जाल में, बचने के लिए इन तरीको को अपनाएँ...

Cyber Fraud : 

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ समय में साइबर ठगी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो सोचने पर मजबूर करते हैं. हर दिन हजारों लोगों को चपत लगती है और स्थिति यह है कि लोग अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं. साइबर फ्रॉड के जो तरीके आज हम आपको बता रहे हैं, उन्हें जानने के बाद कम से कम आप तो ठगे नहीं जा सकते. यदि आप कुछ और लोगों के यही जानकारी शेयर करेंगे तो वे भी ठगे जाने से बच जाएंगे. (Cyber Fraud)

ठगी के नए तरीकों में आपके फोन पर OPT भेजकर बैंक अकाउंट में सेंध लगाने से लेकर यूपीआई पेमेंट के लिए क्यूआर (QR) स्कैन करवाकर ठगी करने और कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर पर आपकी जेब से पैसा निकलवाने की कोशिश की जा रही है. यहां तक कि यूट्यूब वीडियो लाइक कराने चक्कर में भी लोगों को लाखों की चपत लग जाती है. हालांकि इन सब तरह की ठगी से सावधान रहकर बचा जा सकता है. (Cyber Fraud)

1. वर्क फ्रॉम होम : कोरोनाकाल में एक टर्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और वो है वर्क फ्रॉम होम. बहुत से लोग अब ऑफिस जाकर काम नहीं करना चाहते हैं और वे ऐसी जॉब की तलाश में रहते हैं, जो घर से की जा सके. लोगों की इस चाहत का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. फ्रॉडस्टर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर SMS के जरिए वर्क फ्रॉम होम के ऑफर भेजते रहते हैं. (Cyber Fraud)

2. YouTube : स्कैमर्स लोगों को टेलीग्राम ऐप पर YouTube वीडियो देखने और लाइक करने के लिए कह कर ठग रहे हैं. ठग YouTube पर कुछ वीडियो को लाइक करने और निवेश पर लाभ प्राप्त करने की बात कहते हैं. निवेश पर शानदार रिटर्न देने का भी वादा किया जाता है. शुरू में में ग्राहक को कमीशन दिया भी जाता है और फिर बाद अच्छी खासी रकम ऐठ ली जाती है. (Cyber Fraud)

3. पार्सल कैंसिल करने का OTP : ऑनलाइन शॉपिंग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसका फायदा फ्रॉडस्टर्स उठा रहे हैं. फ्रॉडस्टर्स आपके दरवाजे पर आकर पार्सल देगा, जब आप उसे मना करेंगे कि वह उसका नहीं है तो कैंसिल करने के लिए आपके फोन पर OTP भेज देता है. फिर आपसे OTP शेयर करने के लिए कहेगे और बस OTP शेयर करते ही अकाउंट खाली होने में देर नहीं लगगे. (Cyber Fraud)

4. सर्च इंजन रिजल्ट : बहुत से लोग अपने बैंकों, बीमा कंपनियों और व्यापारियों के कॉन्टैक्ट डिटेल प्राप्त करने के लिए सर्ज इंजन का सहारा लेते हैं. आमतौर पर यह बहुत अच्छे से काम करता है, लेकिन कभी कभी, धोखेबाज SEO जैसी तकनीकों का उपयोग करके वास्तविक वेबसाइट में हेरफेर किए गए क्रेडेंशियल्स को रैंक कर देते हैं जिससे ग्राहक असली बैंक वेबसाइट के बजाय फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. (Cyber Fraud)