Public Provident Fund PPF: PPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 416 रुपये जमा करके बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?
Public Provident Fund PPF: Good news for PPF account holders! You will become a millionaire by depositing Rs 416, know how? Public Provident Fund PPF: PPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 416 रुपये जमा करके बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?




Public Provident Fund PPF :
नया भारत डेस्क : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आम लोगों के बीच एक बेहद जानी मानी स्मॉल सेविंग स्कीम है। और सेविंग्स करना हमारे लिए बेहद ही जरूरी है. सेविंग्स के पैसे ही हमारी इमरजेंसी में हमारे काम आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा खई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें हमें बिना जोखिम के निवेश ऑप्शन के साथ ही साथ बैंक से बेहतर ब्याज दर और काफी शानदार रिटर्न मिलता है. ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना (Post Office PPF Scheme).आज यहां आप जानिए कि आप किस तरह 416 रुपये के निवेश पर करोड़पति बन सकते हैं. (Public Provident Fund PPF)
पैसा सुरक्षित और रिटर्न भी अच्छा :
पीपीएफ में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. पीपीएफ अकाउंट आप सिर्फ 100 रुपये से भी खुलवा सकते हैंओपन करवा सकते हैं और आपको हर साल कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप अधिकतम सालाना डेढ़ लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें फिलहाल 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को कंपाउंडिंग ब्याज का भी फायदा मिलता है. (Public Provident Fund PPF)
15 साल के लिए करें निवेश :
पीपीएफ में निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का फायदा मिलता है. इसको आप 15 साल के लिए ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा आप बाद में 5-5 साल के लिए इसे जितनी बार चाहे उतनी बार बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ में ग्राहकों को हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है. साथ ही आपको ट्रिपल ई टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इसके अलावा आपको 15 साल के बाद में जो राशि मिलेगी उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा. (Public Provident Fund PPF)
ऐसे बन जाएंगे करोड़पति :
अगर आप हर महीने पीपीएफ खाते में 12,500 रुपये यानी हर दिन के हिसाब से 416 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी आय होगी. इसे 15 साल बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा. यानी अब आपके निवेश की अवधि 25 साल हो गई है. इस प्रकार, 25 वर्षों के बाद आपका कुल कोष 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा. (Public Provident Fund PPF)