Special Fds : आखिरी मौका! 31 दिसम्बर से समाप्त हो रही ये तीन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, मिलता है जबरदस्त रिटर्न, जाने निवेश से जुडी सारी जानकारी...

Special Fds: Last chance! The deadline of these three special FD schemes is ending on 31st December, you get tremendous returns, know all the information related to investment... Special Fds : आखिरी मौका! 31 दिसम्बर से समाप्त हो रही ये तीन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, मिलता है जबरदस्त रिटर्न, जाने निवेश से जुडी सारी जानकारी...

Special Fds : आखिरी मौका! 31 दिसम्बर से समाप्त हो रही ये तीन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, मिलता है जबरदस्त रिटर्न, जाने निवेश से जुडी सारी जानकारी...
Special Fds : आखिरी मौका! 31 दिसम्बर से समाप्त हो रही ये तीन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, मिलता है जबरदस्त रिटर्न, जाने निवेश से जुडी सारी जानकारी...

Special Fds :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो अधिक ब्याज दर पाने का ये आखिरी मौका हो सकता है। एसबीआई, आईडीबीआई और इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी की आखिरी तारीख दिसंबर में समाप्त होने जा रही है। ऐसे अगर आप अधिक ब्याज पाना चाहते हैं तो अंतिम तारिख से पहले एफडी करा लें। (Special Fds)

एसबीआई अमृत कलश एफडी

एसबीआई की 400 दिन वाली अमृत कलश एफडी पर 7.10 प्रतिशत की दर से सामान्य नागरिकों और 7.60 प्रतिशत की ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है। इस स्कीम का फायदा 31 दिसंबर,2023 तक उठाया जा सकता है। अमृत कशल एफडी में आप ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। (Special Fds)

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी

इंडियन बैंक की ओर से पेश की जाने वाली स्पेशल एफडी ‘इंड सुपर 400’और ‘इंड सुप्रीम 300’में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है। ‘इंड सुपर 400’ एक 400 दिन की एफडी है। बैंक द्वारा इसमें निवेशकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, ‘इंड सुप्रीम 300’ की मैच्योरिटी अवधि 300 दिन की है। इसमें सामान्य निवेशकों 7.05 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.8 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। (Special Fds)

आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी

आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी में 375 और 444 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी ऑफर की जाती है। 375 दिन की एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.65 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, 444 दिन की एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.15 प्रतिशत और अतिवरिष्ठ निवेशकों को 7.65 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। (Special Fds)