CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा...
CTET July 2024: Registration for CTET July has started, know when the exam will be held... CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा...




CTET July 2024 :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET की रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जुलाई 2024 सेशन के लिए 7 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है. फीस भरने की अंतिम तारीख भी 2 अप्रैल है. (CTET July 2024)
CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन CBSE बोर्ड कराता है. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और यह साल में 2 बार आयोजित होती है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर महीने में आयोजिकत होी है. CTET स्कूलों में टीचर भर्ती के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम होता है. इस साल CTET परीक्षा पूरे देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. (CTET July 2024)
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II. जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I या पेपर II में उपस्थित होने के लिए 1 हजार रुपये की फीस देनी होगी. अगर कोई उम्मीदवार दोनों पेपर देना चाहता है तो फीस 1200 रुपये होगी. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों को एक-एक पेपर के लिए 550 रुपये की फीस देनी होगी. दोनों पेपर के लिए साथ में बैठना है तो उसके 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. (CTET July 2024)
क्या होता है पेपर I और पेपर II?
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए शिक्षा भर्ती के लिए योग्य होने के लिए पेपर I में सफल होना होता है. पेपर II कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की शिक्षा भर्ती के लिए होता है. इस एग्जाम को पास करने के वाले उम्मीदवार नवोदय विद्यालय (NVS), केंद्रीय विद्यालय और एकलव्य स्कूल जैसे स्कूलों में टीचर बन सकते हैं
क्या है पेपर I और पेपर II का टाइम?
CTET के दोनों पेपर का आयोजन 7 जुलाई को होगा. पेपर II सुबह होगा और पेपर I दोपहर को.पेपर II सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा. पेपर ढाई घंटे का होगा. CTET का पेपर I उसके बाद होगा. दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक पेपर I आयोजित किया जाएगा. (CTET July 2024)