Flipkart Bumper Offer : बेहद सस्ते मिल रहे AC और फ्रिज! Flipkart Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, रेट रह गया आधे से भी कम, जल्दी से खरीदें...
Flipkart Bumper Offer: AC and fridge are available very cheap! Bumper discount is available in Flipkart Sale, the rate remains less than half, buy quickly... Flipkart Bumper Offer : बेहद सस्ते मिल रहे AC और फ्रिज! Flipkart Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, रेट रह गया आधे से भी कम, जल्दी से खरीदें...




Flipkart Bumper Offer :
नया भारत डेस्क : अगर गर्मी के मौसम में आप भी फ्रिज, एसी, कूलर या पंखा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों आकर्षक सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर Flipkart Cooling Days सेल शुरू हुई है. सेल में एयर कंडीशनर, कूलर और रेफ्रिजरेटर पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Sale 6 मार्च से शुरू हुई है और 9 मार्च तक चलेगी. इसमें एयर कंडीशनर पर 50 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं कूलर और रेफ्रिजरेटर को भी आप 50 परसेंट तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स. (Flipkart Bumper Offer)
आधी कीमत पर मिलेंगे एयर कंडीशनर :
Lloyd का 0.8 टन का 3 स्टार स्प्लिट एसी आप 26,490 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एक विंडो AC चाहते हैं, तो Blue Star का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी आप 26,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Voltas के 1.5 टन क्षमता वाले 3 स्टार विंडो एसी को आप फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर सेल की माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है. (Flipkart Bumper Offer)
इस पर आपको ब्रांड्स के हिसाब से भी एयर कंडीशनर का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो MarQ का 0.8 टन की क्षमता वाला स्प्लिट एसी 21,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 17 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. 50 परसेंट डिस्काउंट की बात करें, तो Voltas के 1.5 टन वाले स्प्लिट इन्वर्टर एसी पर 54 परसेंट की छूट है. छूट के बाद ये एसी 36,390 रुपये में मिल रहा है. Whirlpool का 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी 51 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 36,200 रुपये में Flipkart Sale में मिल रहा है. (Flipkart Bumper Offer)
रेफ्रिजरेट पर भी है ऑफर :
Samsung का 253 लीटर कैपेसिटी वाला इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर आपको 25,090 रुपये में मिलेगा. वहीं 184 लीटर का सिंगल डोर Whirlpool रेफ्रिजरेटर 12,890 रुपये में उपलब्ध है. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. Samsung का 189 लीटर का 5-स्टार रेफ्रिजरेटर 17,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं Godrej का 236 लीटर क्षमता वाला 2 स्टार डब्ल डोर रेफ्रिजरेटर 19,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा कंज्यूमर्स पंखे और कूलर को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. (Flipkart Bumper Offer)