PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त भेजने से पहले सरकार ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जल्दी पूरा करें ये काम, यहां जानिए पूरा डिटेल...

PM Kisan Yojana: Before sending the 12th installment, the government made a big change in these rules, complete this work soon, know the complete details here PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त भेजने से पहले सरकार ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जल्दी पूरा करें ये काम, यहां जानिए पूरा डिटेल...

PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त भेजने से पहले सरकार ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जल्दी पूरा करें ये काम, यहां जानिए पूरा डिटेल...
PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त भेजने से पहले सरकार ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जल्दी पूरा करें ये काम, यहां जानिए पूरा डिटेल...

PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment :

 

यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताते चलें कि किसानों के खाते में केंद्र सरकार (Central Government) ने योजना (Scheme) से जुड़ी 11वीं किस्त भेज दी है। अब देश के किसानों को 12वीं किस्त आने का इंतजार है। लेकिन सरकार ने 12वीं किस्त की राशि भेजने से पहले नियमों में कुछ आवश्यक बदलाव कर दिया है।

इस क‍िस्‍त के आने का इंतजार 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसान कर रहे हैं. 12वीं किस्त को आने में क‍ितना समय लेगेा या राज्य सरकार की तरफ से इस पर क्‍या काम क‍िया गया, यह जानने के ल‍िए आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा. लेक‍िन आपको बता दें सरकार ने 12वीं क‍िस्‍त ट्रांसफर करने से पहले स्टेटस देखने का तरीका बदल द‍िया है. (PM Kisan Yojana)

शुरुआत से लेकर अब तक 9 बदलाव हुए : 

नए बदलाव के तहत मोबाइल नंबर से लाभार्थी स्टेटस नहीं देख पाते थे, लेकिन सरकार ने इस सुविधा को फ‍िर से बहाल कर द‍िया है. अब फ‍िर से आप अपने मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर के माध्‍यम से भी अपना स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना जबसे शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक 9 बदलाव हो चुके हैं. (PM Kisan Yojana)

पहले क्‍या थी व्यवस्था?

रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. यानी आपके अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है, किस खाते में पैसा क्रेडिट हुआ है आदि. पहले पीएम किसान पोर्टल पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करके स्टेटस चेक क‍िया जा सकता था. लेक‍िन बाद में मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना बंद हो गया. पहले आधार या बैंक अकाउंट नंबर से स्टेटस चेक क‍िया जा सकता था. अब अकाउंट नंबर की बजाय मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी कर दिया गया है. (PM Kisan Yojana)

कैसे चेक करें स्‍टेटस?

सबसे पहले आप पीएम क‍िसान की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां फॉमर्स कॉर्नर में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करें. इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. इसके अलावा आप मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद Enter Image Text के सम्‍मुख दिए गए बॉक्स में इमेज कोड एंटर करें और गेट डाटा पर क्लिक करें.

अब आपको बांयी तरफ Know Your Registration Number का लिंक मिलेगा. यहां अपना पीएम किसान खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और Get Details पर क्लिक करें.(PM Kisan Yojana)

आपको बता दें केंद्र सरकार की क‍िसानों के ल‍िए शुरू की कई पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िए जाते हैं. यह रकम 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में दी जाती है. इससे पहले 11वीं क‍िस्‍त को 31 मई को क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िया गया था. अब 12वीं क‍िस्‍त स‍ितंबर में खातों में भेजी जा सकती है. (PM Kisan Yojana)