Sarkari Yojana : हर महीने 3000 रुपये की पेंशन देगी केंद्र सरकार! सरकार की इस योजना का ऐसे उठायें फायदा...

Sarkari Yojana: The central government will give a pension of Rs 3000 every month! Take advantage of this scheme of the government. Sarkari Yojana : हर महीने 3000 रुपये की पेंशन देगी केंद्र सरकार! सरकार की इस योजना का ऐसे उठायें फायदा...

Sarkari Yojana : हर महीने 3000 रुपये की पेंशन देगी केंद्र सरकार! सरकार की इस योजना का ऐसे उठायें फायदा...
Sarkari Yojana : हर महीने 3000 रुपये की पेंशन देगी केंद्र सरकार! सरकार की इस योजना का ऐसे उठायें फायदा...

Sarkari Yojana :

 

नया भारत डेस्क : सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है ऐसे में देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं के जरिए सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान और उनके भविष्य को सुरक्षित करना चाहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। इस स्कीम के तहत मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद सरकार द्वारा हर महीने पेंशन मिलता है। (Sarkari Yojana)

क्या है श्रम योगी मानधन योजना?

केंद्र की मोदी सरकार श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ देने के लिए पीएम मानधन योजना चला रही है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर हर मजदूर को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3,000 रुपये का पेंशन मिलता है। इस स्कीम का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और जिनकी मासिक आमदनी 15,000 रुपये से कम है। (Sarkari Yojana)

इस योजना में आवेदन के लिए पात्रता :

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 18 से 40 साल की उम्र के बीच के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश इसमें करना होगा। वहीं जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी। उसके बाद आपको हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है अगर आप ईपीएफओ या ईएसआईसी के सदस्य हैं तो आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होंगे यानि आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। (Sarkari Yojana)

इन लोंगो को नहीं मिलेगा योजना का लाभ :

इनकम टैक्स भरने वाले लोग नहीं उठा सकते योजना का फायदा.
EPFO, NPS और NSIC के सब्सक्राइबर्स नहीं उठा सकते स्कीम का लाभ.
इस स्कीम के आवेदन के लिए आपके पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए.

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत :

  1. आधार कार्ड
  2. IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट / जन-धन अकाउंट
  3. अपना मोबाइल नंबर

योजना के लाभार्थी को कितना मिलेगा पेंशन :

पीएम मानधन योजना के तहत हर मजदूर को 3,000 रुपये तक का पेंशन मिल सकता है। इस स्कीम का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे दर्जी, मोची, रिक्शा चालक, घरों में काम करने वाले लोग उठा सकते हैं। यह पेंशन मजदूरों की कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर मिलता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का योगदान करना होगा। इसमें योजना में 50 फीसदी लाभार्थी तो 50 फीसदी योगदान का हिस्सा सरकार अपनी तरफ से देती है। अगर किसी पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके पत्नी या पति को पेंशन की राशि मिलेगी। ऐसे में हर पेंशनर को 36,000 रुपये का सालाना पेंशन मिलेगा। (Sarkari Yojana)

क्या है शर्तें?

  • अपने हिस्से का योगदान (किश्त) करने में चूक होने पर पात्र सदस्य को ब्याज के साथ बकाए का भुगतान करके कंट्रीब्यूशन को नियमित करने की अनुमति होगी। यह ब्याज सरकार तय करेगी।
  • योजना से जुड़ने की तारीख से 10 साल के अंदर स्कीम से निकलने का इच्छुक है तो केवल उसके हिस्से का योगदान सेविंग बैंक की ब्याज दर पर उसे लौटाया जाएगा।
  • अगर पेंशनभोगी स्कीम से 10 साल बाद लेकिन 60 साल की उम्र से पहले निकलता है तो उसे पेंशन स्कीम में कमाए गए वास्तविक ब्याज के साथ उसके हिस्से का योगदान लौटाया जाएगा।
  • किसी कारण से सदस्य की मौत हो जाने पर जीवनसाथी के पास स्कीम को चलाने का विकल्प होगा। इसके लिए उसे नियमित योगदान करना होगा।
  • इसके अलावा अगर इस योजना के तहत पेंशन पाने वाली की 60 साल के बाद मौत हो जाती हैं तो उसके नॉमनी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
  • 60 साल की उम्र से पहले अस्थायी रूप से विकलांग होने पर स्कीम में योगदान करने में समर्थ है तो उसके पास स्कीम के वास्तविक ब्याज के साथ अपने हिस्से का योगदान लेकर स्कीम से निकलने का विकल्प होगा।

किस उम्र के व्यक्ति को देना होगा कितना कॉन्ट्रिब्यूशन?

18 से 28 आयुवर्ग के लिए :

श्रम मंत्रालय के अनुसार 18 साल के आवेदक को 55 रुपए महीना जमा कराने होंगे। 19 साल के आवेदक को 58 रुपए जमा कराने होंगे। 20 साल के व्यक्ति को 61 रुपए जमा कराने होंगे। 21 साल के व्यक्ति को 64 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन करते वक्त अगर उम्र 22 साल है तो उन्हें हर माह 68 रुपए जमा करने होंगे। उम्र 23 साल है तो उन्हें 72 रुपए जमा मासिक कराने होंगे। अगर उम्र 24 साल है तो मासिक किश्त 76 रुपए देनी होगी। अगर आवेदन करते वक्त उम्र 25 साल है तो आवेदन को हर माह 80 रुपए जमा कराने होंगे। 26 साल के व्यक्ति को स्कीम में अप्लाई के लिए 85 रुपए प्रति माह देने होंगे। 27 साल के व्यक्ति को हर माह 90 रुपए देने होंगे। 28 साल के व्यक्ति को 95 रुपए प्रति माह किश्त देनी होगी। (Sarkari Yojana)

29 से 40 साल के आवेदक को देनी होगी इतनी किश्त :

29 साल के आवेदक को 100 रुपए महीना जमा कराना होगा। 30 साल के आवेदक को 105 रुपए महीना जमा कराना होगा। 31 साल के आवेदक को 110 रुपए जमा कराने होंगे। 32 साल के आवेदक को हर माह 120 रुपए जमा कराने होंगे। 33 साल के आवेदक को हर माह 130 रुपए रुपए जमा कराने होंगे। 34 साल के आवेदक को हर माह 140 रुपए जमा कराने होंगे। उम्र 35 साल है तो उन्हें हर माह 150 रुपए जमा कराने होंगे। 36 साल के आवेदक को 160 रुपए हर माह देने होंगे, सरकार भी इतना ही पैसा देगी। 37 साल के व्यक्ति को स्कीम में अप्लाई करने पर हर माह 170 रुपए देने होंगे। 38 साल के व्यक्ति को 180 रुपए हर माह देने होंगे। 39 साल के व्यक्ति को 190 रुपए हर माह देने होंगे। अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आप इस स्कीम का फायदा लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको हर माह 200 रुपए जमा कराने होंगे। (Sarkari Yojana)

कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद वहां आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता जो भी उसकी जानकारी देनी होगी। प्रूफ के तौर पर पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते हैं। खाता खोलते समय ही आन नॉमिनी भी दर्ज करा सकते हैं। एक बार आपकी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज होने के बाद मंथली कांट्रीब्यूशन की जानकारी खुद मिल जाएगी। इसके बाद आपको अपना शुरूआती योगदान कैश के रूप में देना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा। आप इस योजना की जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं। (Sarkari Yojana)