Cheapest Electric Car: भारत में लॉन्च हो रही दुनिया की सबसे सस्ती ‘इलेक्ट्रिक कार’! सिर्फ 10 हजार में करे बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स...
Cheapest Electric Car: World's cheapest 'electric car' launching in India! Booking in just 10 thousand, know full details... Cheapest Electric Car: भारत में लॉन्च हो रही दुनिया की सबसे सस्ती ‘इलेक्ट्रिक कार’! सिर्फ 10 हजार में करे बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स...




Cheapest Electric Car:
अगर आप भी पेट्रोल डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है.मुंबई स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है. जिसे आप सिर्फ 10 हज़ार रुपये देकर बुक कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस कार में आपको पेट्रोल डीजल से पूर्णता मुक्ति मिल जाएगी यह एक ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ है जो कि बिजली से संचालित होती है. Cheapest Electric Car)
पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. खाने से लेकर ट्रैवलिंग तक की चीजें पेट्रोल डीजल से प्रभावित हो रही है. ऐसे में बहुत सारे लोग आओ पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन लेने से कतरा रहे हैं. ये ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ ना सिर्फ आपके बजट में आएगी बल्कि यह ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ आपको हमेशा के लिए पेट्रोल-डीजल के खर्च से भी निजात दिलाएगी. इस ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ में दो लोगों के बैठने की जगह है और इसमें दो दरवाजे भी हैं. (Cheapest Electric Car)
मुंबई स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car बनाई है. इस स्टार्टअप कंपनी का नाम ‘स्टॉर्म मोटर्स’ है जिसने स्टॉर्म R3 नाम से Electric Car लॉन्च की है जिसकी कीमत सिर्फ 4.5 लाख रुपये है. स्टॉर्म मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और जिसमें ग्राहक सिर्फ 10,000 रुपये टोकन राशि देकर स्टॉर्म R3 बुक कर सकते हैं. इस कार के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स हैं. और इस कार को एक बार चार्ज करने पर तकरीबन 50 किमी तक चलाया जा सकता है. (Cheapest Electric Car)
इस इलेक्ट्रिक कार को पहले पड़ाव में सिर्फ Delhi-NCR और Mumbai के लोगों के लिए ही पेश की गई है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अभी मुंबई, नवी मुंबई, थाणे,नई दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के लोग इसे खरीद सकते हैं. दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार काफी खूबसूरत है. इस EV में तीन पहियों हैं लेकिन इसकी गिनती थ्री-व्हीलर में नहीं होती उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि तीन-पहिया वाले गाड़ी के अगले हिस्से में 1 पहिया होता है, जबकि इस कार के पिछले हिस्से में एक पहिया दिया गया है. (Cheapest Electric Car)