PMJAY: खुशखबरी! अब सरकार की इस योजना के तहत अस्पताल में होता है फ्री इलाज, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानें डिटेल्स...

PMJAY: Good news! Now, under this scheme of the government, free treatment is done in the hospital, to take advantage of the scheme, register like this, know the details… PMJAY: खुशखबरी! अब सरकार की इस योजना के तहत अस्पताल में होता है फ्री इलाज, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानें डिटेल्स...

PMJAY: खुशखबरी! अब सरकार की इस योजना के तहत अस्पताल में होता है फ्री इलाज, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानें डिटेल्स...
PMJAY: खुशखबरी! अब सरकार की इस योजना के तहत अस्पताल में होता है फ्री इलाज, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानें डिटेल्स...

PMJAY :

 

नया भारत डेस्क : सरकार की ओर से राशन, आवास, पेंशन, बीमा, शिक्षा, रोजगार और बेरोजगारी भत्ते जैसी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक और योजना है आयुष्मान भारत योजना, जिसके अंतर्गत लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है। हालांकि, इस योजना का नाम अब बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। देश के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने के उद्देश्‍य से इस स्‍कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सितम्बर, 2018 में की गई थी. इसमें देशवासियों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. इसमें 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है. (PMJAY)

इन लोगों को मिलता है लाभ :

आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है. इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं. जो लोग इस स्‍कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्‍पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. लेकिन आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं, ये कैसे पता चलेगा? यहां जानिए इसका प्रोसेस. (PMJAY)

ऐसे पता चलेगी पात्रता :

  • सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्‍यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.  पास में लिखे कैप्‍चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.
  • आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्‍य चुनना होगा. आप जिस राज्‍य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
  • राज्‍य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्‍यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्‍प मिलते हैं. आप अपने राज्‍य के दिए ऑप्‍शन में से किसी एक को चुनें.
  • इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
  • इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए करें रजिस्‍ट्रेशन :

अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्‍ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. रजिस्‍ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. (PMJAY)

  • आयुष्मान कार्ड आईडी बनाने के लिए आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा.
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा,
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन योर सेल्फ एंड सर्च बेनेफिशयरी का ऑप्शन दिखाई जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करते ही आपके आमने नया पेज खुल जायेगा.
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर देना है.
  • जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको यूज़र ID और पासवर्ड मिल जायेगा.
  • जिसके बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म को भर लेना है साथ ही इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है.
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करते ही आपको रिसीप्ट का प्रिंटआउट निकाल लेना है.
  • जिसके पश्चात आपका आयुष्मान कार्ड ID हेतु आवेदन प्रोसेस पूरा हो जायेगा.