Business idea : गाँव हो या शहर बस शुरू करें इस मिट्टी का बिजनेस! हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई, हर जगह है डिमांड, जाने कितनी आएगी लागत...
Business idea: Be it village or city, just start this soil business! There will be huge earnings every month, there is demand everywhere, who knows how much it will cost... Business idea : गाँव हो या शहर बस शुरू करें इस मिट्टी का बिजनेस! हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई, हर जगह है डिमांड, जाने कितनी आएगी लागत...




Business idea :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या करें, तो हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया दे रहे हैं. मुल्तानी मिट्टी का बिजनेस आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. यह बिजनेस आपको बेहद कम निवेश में ही कुछ ही दिनों में आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. मुल्तानी मिट्टी के लाभ के बारे में आप सब वाकिफ होंगे. आपको बता दें कि इस मिट्टी में कई तरह के फायदे मौजूद होते हैं. इसी के चलते भारतीय व विदेशी बाजार में मुल्तानी मिट्टी की मांग बहुत ज्यादा है और साथ ही बाजार में इसके दाम भी अच्छे मिल जाते हैं. (Business idea)
ऐसे कर सकते है बिजनेस की शुरुआत
मुल्तानी मिट्टी के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी की बोरी बाजार से लानी होगी. यह आपको 20 से 25 रुपए किलो के हिसाब से आसानी से मिल जाएगी. इसके बाद आप इस मिट्टी से मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी का साबुन आदि सामान तैयार कर उसे बाजार में बेच सकते हैं. (Business idea)
इतना होगा खर्च
छोटे स्तर पर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस 20 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे. वहीं इस बिजनेस के लिए आपको एक ऐसे स्थान को चुनना चाहिए जहां मुल्तानी मिट्टी की मांग सबसे अधिक हो और साथ ही वहां आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए मशीनों को स्थापित कर पाएं. (Business idea)
इन-इन चीजों की होगी जरूरत
मुल्तानी मिट्टी के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी. जैसे- मिट्टी के लिए कच्चा माल, पानी, मुल्तानी मिट्टी, पैकिंग के लिए सामग्री, मुल्तानी मिट्टी के लिए मशीन, फ़िल्टरिंग मशीन, पैकेट बनाने की मशीन आदि. इन सभी मशीनों की मदद से आप आसानी से मुल्तानी मिट्टी से जुड़े प्रोडक्ट तैयार कर पाएंगे और उसे बेचकर मुनाफा कमा पाएंगे. (Business idea)
इतनी होगी इस बिजनेस में कमाई
अगर इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो मान लीजिए अगर आप मुल्तानी मिट्टी के एक पैकेट पाउडर को बाजार में 12 या 20 रुपए के हिसाब से भी बेचते हैं, तो आप हर महीने इससे हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए कम लागत में कमाई का एक बेहतरीन जरिया बन सकता है. (Business idea)