SIM Card Rules : सिम कार्ड लेनदेन के नियमो में हुआ बदलाव, सरकार ने बनाया 4 नये नियम, जान ले...

SIM Card Rules: Changes in the rules of SIM card transactions, the government made 4 new rules, know... SIM Card Rules : सिम कार्ड लेनदेन के नियमो में हुआ बदलाव, सरकार ने बनाया 4 नये नियम, जान ले...

SIM Card Rules : सिम कार्ड लेनदेन के नियमो में हुआ बदलाव, सरकार ने बनाया 4 नये नियम, जान ले...
SIM Card Rules : सिम कार्ड लेनदेन के नियमो में हुआ बदलाव, सरकार ने बनाया 4 नये नियम, जान ले...

SIM Card Rules :

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में मोबाइल फोन के लिए SIM वैरीफिकेशन को लेकर सरकार ने नए नियम की घोषणा की थी, जिसमें बल्क सिम जारी करने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। जो डीलर सिम कार्ड बेचते हैं, उन्हें भी अब सिम कार्ड का वैरीफिकेशन करवाना होगा। पिछले लंबे समय से साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं और एक ही पहचान पर सैंकड़ों सिम के एक्टिवेट होने की रिपोर्टों के आने के बाद, आखिरकार इसपर सरकार एक्टिव हुई और नए नियमों को लागू किया गया। बताया जा रहा है कि अब तक 52 लाख फोन कनेक्शन को बंद कर दिया गया है। (SIM Card Rules)

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, सरकार ने 66,000 धोखाधड़ी वाले WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है और साथ ही 67,000 सिम कार्ड डीलरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इतना ही नहीं, धोखेबाजों के खिलाफ 300 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी है और 52 लाख फोन कनेक्शन निष्क्रिय कर दिए गए हैं। (SIM Card Rules)

52 लाख सिम को किया गया बंद

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, सरकार ने 66,000 धोखाधड़ी वाले वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है इसके अलावा 67,000 सिम कार्ड डीलरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। धोखेबाजों के खिलाफ 300 एफआईआर दर्ज की है और 52 लाख फोन कनेक्शन को काट दिया गया है। इसके अलावा, धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए लगभग 8 लाख बैंक वॉलेट खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। (SIM Card Rules)

क्या है DoT का नया नियम

  1. DoT के नए निमय के मुताबिक एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों के सिम बेचने वाले दुकानों का KYC अनिवार्य हो गया है।
  2. बिना केवाईसी के सिम बेचने पर टेलीकॉम कंपनी पर प्रति दुकान 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
  3. नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। ऐसे में केवाई 30 सितंबर 2023 तक पूरा करना होगा
  4. उपभोक्ताओं के लिए भी सिम खरीदने के नियम में बदलाव किए गए हैं।

ग्राहकों के लिए बदले ये नियम

सिम कार्ड खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी नियमों में बदलाव किया गया है। आजकल जब भी आप सिम कार्ड खरीदते हैं तो अक्सर आधार वेरिफिकेशन किया जाता है। नए नियमों में कहा गया है कि मौजूदा कार्ड के क्षतिग्रस्त होने या खो जाने की स्थिति में भी सिम कार्ड को दोबारा जारी करना जरूरी होगा। दूसरे शब्दों में, यदि आपके पास पहले से ही एक सिम कार्ड है और वह गुम या खराब हो गया है, तो आप इसे दुबारा प्राप्त कर सकते हैं। (SIM Card Rules)