UIDAI AADHAAR CARD UPDATE: अब घर घर जा कर आधार कार्ड अपडेट करेगा डाककर्मी, यहाँ इस लिंक से करें आवेदन...

UIDAI AADHAAR CARD UPDATE: Now postal worker will update Aadhar card from door to door, apply here... UIDAI AADHAAR CARD UPDATE: अब घर घर जा कर आधार कार्ड अपडेट करेगा डाककर्मी, यहाँ करें आवेदन...

UIDAI AADHAAR CARD UPDATE: अब घर घर जा कर आधार कार्ड अपडेट करेगा डाककर्मी, यहाँ  इस लिंक से करें आवेदन...
UIDAI AADHAAR CARD UPDATE: अब घर घर जा कर आधार कार्ड अपडेट करेगा डाककर्मी, यहाँ इस लिंक से करें आवेदन...

UIDAI AADHAAR CARD UPDATE :

 

अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड काफी आसानी से बनवा सकते हैं अथवा अपना आधार कार्ड अपडेट (UIDAI AADHAAR CARD UPDATE) भी करवा सकते हैं। जी हां, इसके लिए यूआईडीएआई (UIDAI AADHAAR CARD UPDATE) ने भारतीय डाक विभाग के साथ जुड़कर घर बैठे हैं आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से अब आप ऑनलाइन आवेदन कर के यूआईडीएआई के कर्मचारी को अपने घर बुला सकते हैं एवं घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी बदल सकते हैं। इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का नया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन भी घर पर करा सकते हैं। (UIDAI AADHAAR CARD)

भारतीय डाक की वेबसाइट: https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx

यहां आने के बाद पहले कॉलम में आपको अपना नाम (Name) उसके बाद अपना अपना पूरा पता (Address) उसके बाद अपने एरिया का पिन कोड (Pincode) फिर ईमेल आईडी (Email) एवं उसके बाद आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना है। ध्यान दें कि ईमेल आईडी (Email) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) वही दर्ज करें जिससे आपको अपने आधार कार्ड से लिंक करना है। ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर एक्टिव भी होना जरूरी है। (UIDAI AADHAAR CARD)

इसके बाद नीचे दिए गए कॉलम में से आपको आईपीपीबी आधार सर्विसेज (IPPB- Aadhar Services) चुनना करना है। इसके चुनने के बाद आपके सामने नीचे दो ऑप्शन आएंगे। जिनमें आपको नए रजिस्ट्रेशन (UIDAI – Child (0-5 years) Aadhar Enrolment) एवं मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट (UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/update) के बारे में पूछा जाएगा। आपको इनमें से जो सर्विस का लाभ लेना आप उसे चुनकर रिक्वेस्ट ओटीपी (Request OTP) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। (UIDAI AADHAAR CARD)

जैसे आप रिक्वेस्ट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) जाएगा। जिसे दर्ज करने के बाद आपको कंफर्म सर्विस रिक्वेस्ट (Confirm Service Request) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। जैसे ही आप कंफर्म सर्विस रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसी के ठीक नीचे लाल रंग में आपके सामने एक रिक्वेस्ट नंबर (Request Submitted Successfully! Request Ref No: 179***555) आ जाएगा। जिसे आपको सेव कर लेना है। इसे सेव करने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप इसकी स्थिति भी चेक कर सकते हैं। इसकी स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। (UIDAI AADHAAR CARD)

स्थिति भी चेक करें: https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/Track.aspx

फिर आपको अपना सर्विस रिक्वेस्ट नंबर डालना है। जैसे ही आप सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Enter your Mobile Number/Request Ref No:) डालेंगे उसके बाद आपको फेच (Fetch) वाले बटन पर क्लिक करना है। बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सर्विस रिक्वेस्ट डेट एवं रिक्वेस्ट सर्विस आ जाएगी। उसमें स्टेटस वाले ऑप्शन पर आपको दिखाएगा कि आपकी स्टेटस एक्सेप्ट की गई है या रिजेक्ट की हाई हैं। (UIDAI AADHAAR CARD)