WhatsApp New Feature : WhatsApp अब होगा और भी मजेदार! Status में वन क्लिक में दे पाएंगे रिएक्शन, ऐसे काम करेगा फीचर...
WhatsApp New Feature: WhatsApp will now be even more fun! You will be able to give reaction in Status in one click, this is how the feature will work... WhatsApp New Feature : WhatsApp अब होगा और भी मजेदार! Status में वन क्लिक में दे पाएंगे रिएक्शन, ऐसे काम करेगा फीचर...




WhatsApp New Feature :
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लाने जा रही है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को स्टेटस लगाने का फीचर देता है। अगर आप वॉट्सऐप स्टेटस लगाते हैं या फिर दूसरे लोगों के स्टेटस पर रिएक्ट करते हैं तो बहुत जल्द आपका एक्सपीरियंस बदलने जा रहा है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में एक नया फीचर देने जा रहा है। (WhatsApp New Feature)
इस नए फीचर्स की मदद से आप वॉट्सऐप स्टेटस क्विक रिप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि मेटा इस समय वॉट्सऐप के लिए कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रही है। कुछ फीचर्स अंडर डेवलप हैं तो कुछ फीचर्स को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। अब कंपनी स्टेटस सेक्शन के लिए के जरूरी फीचर लेकर आ रही है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। (WhatsApp New Feature)
वॉबेटाइंफो ने दी जानकारी
वॉट्सऐप के अपमकिंग अपडेट्स पर नजर रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट वाबेटाइंफो ने वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। वॉट्सऐप के नए फीचर को WhatsApp beta for Android 2.24.9.23 update पर देखा गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी एक क्विक स्टेटस रिएक्शन फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी के भी नए स्टेटस अपडेट पर क्विक रिएक्शन दे पाएंगे। (WhatsApp New Feature)
वन क्लिक में द पाएंगे रिएक्शन
वॉट्सऐप नए फीचर को अपकमिंग अपडेट्स के साथ रोलआउट कर सकता है। वाबेटाइंफो की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक क्विक रिएक्शन के लिए रिप्लाई कॉलम के राइट साइड पर एक हॉर्ट आइकन दिया जाएगा। इस आइकन को क्लिक करते ही आप किसी के स्टेटस को लाइक कर पाएंगे। वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले लाइक फीचर की ही तरह काम करेगा। (WhatsApp New Feature)