PM Awas Yojana : खुशखबरी ! अब घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना अंतर्गत सरकार देगी आर्थिक मदद...
PM Awas Yojana: Good News! Now the dream of the house will be fulfilled, the government will give financial help under PM Awas Yojana... PM Awas Yojana : खुशखबरी ! अब घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना अंतर्गत सरकार देगी आर्थिक मदद...




Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin :
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मार्च 2024 तक 2.72 करोड़ पक्के घर बनाने का लक्ष्य रखा है इसमें से 1.96 करोड़ घरों का निर्माण हो चुका है. गांवों में आपको ऐसे घर हर कहीं दिख जाते हैं जिनमें निर्माण कार्य अधूरा हो. दरअसल मकान का काम शुरु कराने के बाद लागत बढ़ने या फिर पूरा पैसा खर्च होने के साथ लोग काम को अधूरा छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि जल्द ही ऐसी स्थिति नहीं रहेगी. दरअसल सरकार एक ऐसी योजना ला रही है जिसमें निर्माण कार्य पूरा करने के लिए गांवों में रहने वालों को आकर्षक शर्तों पर कर्ज मिलेगा. (PM Awas Yojana)
जानिए क्या है सरकार का प्लान :
इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार सरकार ऐसे लोगों के लिए जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने पक्के मकान को पैसों की कमी की वजह से पूरा नहीं कर पा रहे हों उनके लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम लाने जा रही है. स्कीम के तहत गांवों में रहने वाले लाभार्थियों को 70 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी. दरअसल सरकार के सामने ऐसे कई मामले सामने आए थे जहां बढ़ती लागत की वजह से लोगों को अपना मकान बनाने में आर्थिक मुश्किलें आ रही थीं. स्कीम में कई सेल्फ हेल्प ग्रुप को शामिल किया जाएगा. एसएचजी ऐसे लोगों के लिए गारंटर का काम करेंगे जो बैंक से आसान शर्तों पर कर्ज उठाना चाहते हैं. (PM Awas Yojana)
2.72 करोड़ घर बनाने का है लक्ष्य :
सरकार ने पीएमएवाई (ग्रामीण) के अंतर्गत मार्च 2024 तक 2.72 करोड़ पक्के घर बनाने का लक्ष्य रखा है इसमें से 1.96 करोड़ घरों का निर्माण हो चुका है. ऐसे में लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार को अगले 16 महीने में 75 लाख घरों का निर्माण करना है. पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना पहली अप्रैल 2016 से लागू है. योजना के तहत मैदानी इलाकों में घर का निर्माण करने वालों को 1.2 लाख रुपये और पर्वतीय इलाकों में 1.3 लाख रुपये की मदद का प्रस्ताव. लागत का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र का और 40 प्रतिशत हिस्सा राज्यों का है. (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना में शामिल हैं ये योजनाएं :
पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को शौचालय, स्वच्छ जल, बिजली, सफाई, गैस सिलेंडर आदि सभी चीजों की सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए इस योजना से कई योजनाओं को जोड़ा गया है. (PM Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करें आवेदन :
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा. इसके पश्चात आपको प्रोग्रेस के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आपको सैंक्शन एंड रिलीज ऑर्डर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. (PM Awas Yojana)
- इस योजना के तहत आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोक सेवा केंद्र या ग्राम पंचायत में जाकर पीएमएवाई-जी का फॉर्म लेना होगा.
- अब फॉर्म को सही से भरकर मांगे गए सारे दस्तावेज एवं जानकारी देनी होगी.
- इस प्रक्रिया के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। वहीं आप द्वारा दी गई सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा.
- यदि सब ठीक रहता हैं तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का आईडी एवं रिस्पांस कोड दिया जाएगा.
- इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और सूची तैयार कर ग्राम पंचायत में चस्पा कर दी जाएगी.
- इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी के चयन की जानकारी दी जाएगी.
- इस नंबर की सहायता से आप अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में हैं या नहीं, यह देखा जा सकता हैं. (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :
पीएम आवास योजना ग्रामीण आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं.
- आवेदक करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- बैंक खाता की जानकारी के लिए पासबुक की कॉपी
- पैन कार्ड, वोटर आईडी
- पते का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र आदि. (PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम :
पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी.
- लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) पर जाना होगा.
- यहां आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने नीचे की ओर ‘सोशल ऑडिट रिपोर्ट’ लिखा हुआ दिखाई देखा और उसी में आपको ‘बेनेफिसिअरी डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन’ की लिंक भी दी हुई होगी उस पर क्लिक करें। इममें मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें और सब्मिट कर दें.
- इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट ऑनलाइन दिखाई देगी, अब आप इसमें अपना नाम देख सकेंगे. (PM Awas Yojana)