Amazon Prime Lite membership: बड़ी खुशखबरी! अमेजन ने घटाई प्राइम मेंबरशिप, इतनी हुई कीमत...

Amazon Prime Lite membership: Great news! Amazon reduced Prime membership, the price increased by... Amazon Prime Lite membership: बड़ी खुशखबरी! अमेजन ने घटाई प्राइम मेंबरशिप, इतनी हुई कीमत...

Amazon Prime Lite membership: बड़ी खुशखबरी! अमेजन ने घटाई प्राइम मेंबरशिप, इतनी हुई कीमत...
Amazon Prime Lite membership: बड़ी खुशखबरी! अमेजन ने घटाई प्राइम मेंबरशिप, इतनी हुई कीमत...

Amazon Prime Lite membership :

 

नया भारत डेस्क : अमेजन ने प्राइम लाइट मेंबरशिप की कीमत को अब सस्ता कर दिया है। अमेजन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमत 200 रुपये कम कर दी है। Amazon यूजर्स के लिए नए साल से पहले खुशखबरी आई हैं। अमेजन ने अपनी प्राइम लाइट मेंबरशिप की कीमत को अब और सस्ता कर दिया है। अमेजन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमत 200 रुपये से कम कर दी है। फिलहाल, अमेजन ने प्राइम सपोर्ट पेज पर प्राइम लाइट मेंबरशिप को 799 रुपये में लिस्ट किया है। जिसकी कीमत पहले 999 रुपये थी। (Amazon Prime Lite membership)

प्राइम लाइट को 999 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह नियमित प्राइम सदस्यता की तुलना में थोड़े कम लाभ के साथ आता है। अमेजन के प्राइम सपोर्ट पेज पर यह अब 799 रुपये में लिस्ट है। लिस्टिंग के मुताबिक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने मेंबरशिप की कीमत 200 रुपये कम कर दी है। हालांकि, अन्य मेंबरशिप प्लान की कीमतें नहीं बदली हैं। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत में तो बदलाव हुआ ही है और साथ ही साथ इसके साथ मिलने वाले फायदे भी बदले हैं। (Amazon Prime Lite membership)

प्राइम लाइट सदस्यता के कई लाभ हैं। हालाँकि, हमें लगता है कि अमेजन ने योजना को और अधिक किफायती बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। उदाहरण के लिए, पहले यह प्लान दो दिन में मुफ्त डिलीवरी की सुविधा देता था। अब, प्लान में एक दिन की डिलीवरी, दो दिन की डिलीवरी, शेड्यूल्ड डिलीवरी और एक ही दिन की डिलीवरी शामिल है। प्राइम म्यूज़िक अभी भी गायब है और प्राइम वीडियो एचडी क्वालिटी तक ही सीमित है, यह सिर्फ सदस्यता है जो अब दो के बजाय केवल एक डिवाइस का सपोर्ट करती है। (Amazon Prime Lite membership)