7th Pay Commission : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार ने की तैयारी...

7th Pay Commission: Central employees can get a big gift before Holi, the government is preparing... 7th Pay Commission : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार ने की तैयारी...

7th Pay Commission : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार ने की तैयारी...
7th Pay Commission : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार ने की तैयारी...

7th Pay Matrix News :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. लेकिन, ऐसे में नया अपडेट उन्हें खुश कर सकता है. अगर आप भी नए साल में डीए बढ़ने (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं. तो होली से पहले ही आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर से 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. AICPI index के आंकड़ों के जरिए इस बारे में पता चला है. (7th Pay Commission DA Hike)

2 बार होता है डीए में इजाफा :

आपको बता दें सरकार साल में 2 बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. पहली बार इजाफा जनवरी महीने में होता है और दूसरी बार इजाफा जुलाई महीने में किया जाता है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है तो इस समय कर्मचारी अपने डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. (7th Pay Commission DA Hike)

4 फीसदी हो सकता है इजाफा :

अभी तक जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, यह साफ है कि सरकार इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी या फिर 3 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. इसके लिए नवंबर और दिसंबर दोनों में AICPI इंडेक्स को 0.4 प्वाइंट और बढ़ना होगा. (7th Pay Commission DA Hike)

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा :

आपको बता दें अगर कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो महंगाई भत्ते 42 फीसदी की दर पर पहुंच जाएगा. जुलाई 2022 में भी सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था. DA और DR में होने वाली बढ़ोतरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. (7th Pay Commission DA Hike)

42 फीसदी की दर से डीए में इजाफा होने पर लेवल-3 का सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी :

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (42 फीसदी) – 23898 रुपये/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38 फीसदी) – 21622 रुपये/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 23898-21622 = 2276 रुपये/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा – 2276X12=  27312 रुपये (7th Pay Commission DA Hike)