Toyota Land Cruiser : 6 महीने से शोरूम में धूल खा रही है ये प्रीमियम SUV, नहीं आया कोई भी ग्राहक, जाने इसके इंजन पावरट्रेन, फीचर्स, वैरिएंट और कीमत...

Toyota Land Cruiser: This premium SUV has been gathering dust in the showroom for 6 months, no customer has come, know its engine, powertrain, features, variants and price... Toyota Land Cruiser : 6 महीने से शोरूम में धूल खा रही है ये प्रीमियम SUV, नहीं आया कोई भी ग्राहक, जाने इसके इंजन पावरट्रेन, फीचर्स, वैरिएंट और कीमत...

Toyota Land Cruiser : 6 महीने से शोरूम में धूल खा रही है ये प्रीमियम SUV, नहीं आया कोई भी ग्राहक, जाने इसके इंजन पावरट्रेन, फीचर्स, वैरिएंट और कीमत...
Toyota Land Cruiser : 6 महीने से शोरूम में धूल खा रही है ये प्रीमियम SUV, नहीं आया कोई भी ग्राहक, जाने इसके इंजन पावरट्रेन, फीचर्स, वैरिएंट और कीमत...

Toyota Land Cruiser :

 

नया भारत डेस्क : इंडियन मार्केट में टोयोटा के हाईक्रॉस, ग्लैंजा, इनोवा क्रिस्टा, हायराइडर और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल धड़ाधड़ बिक रहे हैं। लेकिन, टोयोटा के कुछ मॉडल ऐसे भी हैं, जिन्हें कोई पूछ ही नहीं रहा है। मार्च 2024 में टोयोटा कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 25,119 यूनिट रहा, जबकि मार्च 2024 में टोयोटा लैंड क्रूजर का खाता तक नहीं खुला। इसकी बिक्री 0 यूनिट रही। आइए नीचे चार्ट में टोयोटा लैंड क्रूजर की बिक्री पर एक नजर डालते हैं। (Toyota Land Cruiser)

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि अक्टूबर 2023 के बाद से लैंड क्रूजर एसयूवी का खाता तक नहीं खुला है। इसकी बिक्री पिछले 6 महीने से 0 यूनिट ही है। जी हां, पिछले 6 महीने से इसे एक भी ग्राहक नहीं मिले हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा लैंड क्रूजर के नए मॉडल को अनवील किया था। (Toyota Land Cruiser)

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा लैंड क्रूजर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.3-लीटर V6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 309ps की पावर और 700nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। (Toyota Land Cruiser)

फीचर्स क्या हैं?

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 में 12.3-इंच का फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और हीटिंग व वेटिलेंशन फंक्शन के साथ पावर्ड एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गई हैं। वहीं, अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्किंग सपोर्ट ब्रेक और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। (Toyota Land Cruiser)

वैरिएंट और कीमत

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 एक वैरिएंट ZX में उपलब्ध है। टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की शुरुआती कीमत 2.10 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये है।