Business Idea : गाँव से ही शुरू कर सकते है ये नए जमाने का बिसनेस, लागत कम, मुनाफा जबरदस्त, सरकार भी करेगी मदद...
Business Idea: This new age business can be started from the village itself, cost is low, profit is huge, government will also help... Business Idea : गाँव से ही शुरू कर सकते है ये नए जमाने का बिसनेस, लागत कम, मुनाफा जबरदस्त, सरकार भी करेगी मदद...




Business Idea:
नया भारत डेस्क : बिहार सरकार फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को उत्पादन की सुरक्षा के लिए पैकेजिंग हाउस खोलने का मौका दे रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पैकेजिंग हाउस खोलने के लिये 50% तक सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि बिहार सरकार पैक हाउस के अलावा कोल्ड स्टोरेज पर भी किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है। सरकार FPO/FPC से जुड़े किसान समूहों को कुल 75% यानी 3 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। (Business Idea)
आपको बता दें कि आज के इस अर्थयुग में किसानों के लिए भी कई तरह के मौके सामने आ रहे हैं। वैसे भी देश के किसान अब खेती तक ही सीमित नहीं है। वे आज पशुपालन, मछली पालन, पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry farming) और डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) जैसे दूसरे कृषि से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं। (Business Idea)
क्या है पैकेजिंग हाउस बिजनेस ?
भारत में पैकेज्ड फूड की मांग दिन – प्रतिदिन बढ़ रही है, ऐसे में आप एक पैकेजिंग कंपनी स्थापित कर सकते हैं और खाद्य कंपनियों से कई ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं। फल और सब्जियों जैसी बागवानी फसलों को तरोताजा रखने के लिए पैकेजिंग हाउस में भडांरण (Storage on pack House) की सुविधा मुहैया कराई जाती है। (Business Idea)
इसी के साथ-साथ यहां पैकेजिंग और ग्रेडिंग (Packaging & Grading) का पुख्ता इंतजाम भी होता है। जिससे निर्यात के दौरान कृषि उत्पादों को नुकसान ना पहुंचे। इसके अलावा, फल-सब्जियों की फ्रेशनेस के लिए जीरो एनर्जी कूल चैम्बर (Energy Cool Chamber for Storage) के साथ-साथ पैकेजिंग की पैकिंग मशीन (Fruit Packing Machine) खरीदकर लगा सकते हैं। (Business Idea)
ऐसे करें अप्लाई :
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से पैक हाउस पर सब्सिडी योजना (MIDH) का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं। पैक हाउस बनाने के लिए अगर आपको सब्सिडी चाहिए तो ऑफलाइन अप्लाई करना होगा। (Business Idea)
पैक हाउस यूनिट लगाने के बाद कृषि विभाग (Bihar Agriculture Deaprtment) की जांच कमेटी की ओर निरीक्षण किया जाता है। वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी किसान को सब्सिडी की रकम मुहैया करवाई जाती है। वहीं बिहार सरकार पैक हाउस के अलावा कोल्ड स्टोरेज पर भी किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है। (Business Idea)