Solar Panel Subsidy: बिजली बिल के झंझट से मिलेगा छुटकारा! सरकार दे रही सोलर पैनल की सुविधा, 25 साल तक टेंशन फ्री...फटाफट करें आवेदन....

Solar Panel Subsidy: Get rid of the hassle of electricity bill! Government is providing solar panel facility, tension free for 25 years... apply immediately.... Solar Panel Subsidy: बिजली बिल के झंझट से मिलेगा छुटकारा! सरकार दे रही सोलर पैनल की सुविधा, 25 साल तक टेंशन फ्री...फटाफट करें आवेदन....

Solar Panel Subsidy: बिजली बिल के झंझट से मिलेगा छुटकारा! सरकार दे रही सोलर पैनल की सुविधा, 25 साल तक टेंशन फ्री...फटाफट करें आवेदन....
Solar Panel Subsidy: बिजली बिल के झंझट से मिलेगा छुटकारा! सरकार दे रही सोलर पैनल की सुविधा, 25 साल तक टेंशन फ्री...फटाफट करें आवेदन....

Solar Panel Subsidy: 

 

नया भारत डेस्क : बिजली बिल के झंझट से मुक्त होने के लिए सौर ऊर्जा सबसे उपयोगी विकल्प के तौर उभर रहा है। सरकार का भी सौर ऊर्जा पर बहुत जोर है। कोई भी आसानी से अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है। अधिकांश लोगों की शिकायत होती है कि जितनी बिजली का उन्होंने उपयोग नहीं किया उससे ज्यादा के उन्हें बिल आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें कम करवाने बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। उसके बाद भी होता कुछ नहीं है। यदि आप भी बिजली के मनमाने बिल से परेशान हैं और इससे पूरी तरह निजात पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आप थोड़ी सी राशि का निवेश करके ना केवल अपने लिए बिजली बना सकते हैं बल्कि इसे बेच कर आय भी अर्जित कर सकते हैं। (Solar Panel Subsidy)

घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पेनल संयंत्र (solar panel plant) स्थापित कर अपनी बिजली का उत्पादन स्वयं कर सकते हैं तथा उत्पादित अतिरिक्त बिजली का विक्रय बिजली कंपनी को कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर योजना फेस-2 (Rooftop Solar Scheme Phase-2) चलाई जा रही है, जिसमें पहले 3 किलोवॉट तक के पेनल पर 40 प्रतिशत तथा 3 से 10 किलोवॉट तक के संयंत्र की स्थापना पर 20 प्रतिशत तक अनुदान राशि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा द्वारा दी जा रही है। यह योजना म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MP East Zone Electricity Distribution Company Limited) के क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही है। (Solar Panel Subsidy)

Madhya Pradesh Renewable Energy Policy 2016 offers 30 percent subsidy to  consumers

उपभोक्ता सूचीबद्ध वेंडर्स से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से अनुदान राशि घटा कर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा, जिसकी प्रक्रिया पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal of Electricity Distribution Company) पर उपलब्ध है। योजना में अनुदान का लाभ पाने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को केवल विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अधिकृत वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट (rooftop solar plant) स्थापित कराया जाना चाहिए ताकि सोलर पैनल एवं अन्य उपकरणों की स्थापना मंत्रालय के मानक एवं निर्देशों के अनुसार हो सके। साथ ही संबंधित वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल तक रखरखाव भी किया जा सके। (Solar Panel Subsidy)

फ्री बिजली योजना से बाहर हुए लोगों को राहत, 3 किश्त में भर सकेंगे बिल |  Relief to people out of free electricity scheme, bill will be able to be  paid in

नेट मीटर की स्थापना

संयंत्र के साथ नेट मीटर एवं जनरेशन मीटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका व्यय संबंधित उपभोक्ता द्वारा वहन किया जावेगा। उपभोक्ता सोलर पेनल से उत्पादित एवं कंपनी को विक्रित की गई अतिरिक्त बिजली से लाभ कमा सकेंगे, जिसकी गणना नेट मीटर के माध्यम से की जावेगी। (Solar Panel Subsidy)

अनुदान का लाभ

एक किलोवाट के रूफटॉप सोलर संयंत्र (rooftop solar plant) की निर्धारित राशि 38 हजार रूपये तथा जीएसटी जोड़ने पर 43 हजार 244 रूपये है। अनुदान की 40 प्रतिशत राशि 17 हजार 297 रूपये घटाने पर उपभोक्ता को मात्र 25 हजार 946 रूपये का ही भुगतान करना होगा। (Solar Panel Subsidy)

1MW Solar Rooftop System, For Industrial, Rs 35000/kilowatt Akshar  Enterprise | ID: 19280901248

पोर्टल पर कैल्क्युलेटर उपलब्ध

कंपनी के पोर्टल पर कैल्क्युलेटर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे उपभोक्ता आवश्यकतानुसार प्रति किलोवॉट राशि की गणना कर सोलर संयंत्र स्थापित करवा सकते हैं। (Solar Panel Subsidy)

आवेदन की प्रक्रिया

रूफटॉप सोलर योजना की पूरी जानकारी कंपनी के पोर्टल mpez.co.in पर उपलब्ध है। सोलर संयंत्र लगवाने के लिए इच्छुक घरेलू बिजली उपभोक्ता ‘‘स्मार्ट बिजली ऐप’’ (smart electricity app) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (Solar Panel Subsidy)