Indian Railways : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे करवाएगी आपको वैष्णो देवी के दर्शन, रहने खाने की व्यवस्था भी रेलवे करेगी, सफर में मिलेंगी ये कई अच्छी सुविधा...

Indian Railways: Good news for those going to Vaishno Devi! Railway will get you to visit Vaishno Devi, railway will also arrange for food and stay, many good facilities will be available in the journey... Indian Railways : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे करवाएगी आपको वैष्णो देवी के दर्शन, रहने खाने की व्यवस्था भी रेलवे करेगी, सफर में मिलेंगी ये कई अच्छी सुविधा...

Indian Railways : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे करवाएगी आपको वैष्णो देवी के दर्शन, रहने खाने की व्यवस्था भी रेलवे करेगी, सफर में मिलेंगी ये कई अच्छी सुविधा...
Indian Railways : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे करवाएगी आपको वैष्णो देवी के दर्शन, रहने खाने की व्यवस्था भी रेलवे करेगी, सफर में मिलेंगी ये कई अच्छी सुविधा...

Indian Railways :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो रेलवे की ओर से खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें रेलवे आपको देवी मां के दर्शन करा रहा है. खास बात यह है कि इसमें आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए अलग से कोई भी खर्च नहीं करना होगा. (Indian Railways)

लगेगें सिर्फ 3000 रुपये :

आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बहुत ही कम खर्च में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. रेलवे ने बताया है कि अब आप सिर्फ 3 हजार से कम में खाने-पीने, रहने और दर्शन करने की सुविधा ले सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी (IRCTC) आपको ये सारी सुविधा दे रहा है. IRCTC इस टूर पैकेज मे आपको आम टूर से भी काफी सस्ता पैकेज दे रहा है. (Indian Railways)

कितना लगेगा किराया?

बता दें इस पैकेज में अगर आप सिंगल रूम लेना चाहते हैं तो आपको 5330 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डबल शेयरिंग रूम लेते हैं तो आप 3240 रुपये में पैकेज बुक कर सकते हैं. वहीं. ट्रिपल शेयरिंग रूम वाले पैकेज की कीमत 2845 रुपये है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपये चुकाने होंगे. (Indian Railways)

क्या सुविधाएं आपको दी जाएंगी :

  • आपके ट्रेन टिकट, रहने और खाने तक इन सबका इंतजाम IRCTC करेगी.
  • आपको उत्तर क्रांति ट्रेन का नॉन एसी स्लीपर क्लास का टिकट दिया जाएगा.
  • आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन मे रात 8.30 बजे तक आना होगा.
  • अगले दिन आप दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंचेंगे.
  • आप आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं.
  • खाने-पीने की सारी व्यवस्था आपको मिल जाएगी.
  • फिर आपके लौटने पर आपको एक शेयरिंग गाड़ी दी जाएंगी.

ऑफिशियल वेबसाइट से करें बुकिंग :

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप irctctourism.com इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं. (Indian Railways)

किसको मिलेगा लाभ :

यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं, तो आप अपनी कंपनी में सभी बिल जमा करके और अपना सारा पैसा वापस करके  लीव ट्रेवल कॉम्पन्सेशन (LTC) से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. (Indian Railways)