iPhone 14 on Flipkart Offer : iPhone 14 खरीदने का शानदार मौका! मिल रहा है 39,150 रुपये की छूट, जल्दी उठायें ऑफर का लाभ...
iPhone 14 on Flipkart Offer: Great opportunity to buy iPhone 14! You are getting a discount of Rs 39,150, take advantage of the offer quickly... iPhone 14 on Flipkart Offer : iPhone 14 खरीदने का शानदार मौका! मिल रहा है 39,150 रुपये की छूट, जल्दी उठायें ऑफर का लाभ...




iPhone 14 on Flipkart Offer :
नया भारत डेस्क : ई कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक जबरदस्त सेल चल रही हैं। जहां आप कई ब्रांड के स्मार्टफोंस को सस्ते में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने हालांकि ऐसा ये पहली बार नहीं हैं जब iPhone 14 को सस्ते में बेचा जा रहा हो। अगर आप पहले इसका लाभ नहीं उठा पाएं हैं तो अब आपको यह मौका मिल रहा हैं जब आप इस आईफोन मॉडल को सस्ते दाम में खरीदकर अपना बना सकते हैं। अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताएं। (iPhone 14 on Flipkart Offer)
iPhone 14 में क्या कुछ खास है स्पेक्स और फीचर्स
ऐपल के इस आईफोन 14 मॉडल की खासियतों के बारे में बात की जाएं तो इसमें आप ग्राहकों को 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले देखने को मिलता है। प्रोसेसर के लिए iphone 14 में A15 Bionic का चिपसेट दिया गया है। वहीं कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप साथ देखने को मिल रहा है। (iPhone 14 on Flipkart Offer)
जिसका प्राइमरी कैमरा आपको 12MP का मिल रहा है। इसके अलावा इसका सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का दिया जा रहा है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिसकी क्वालिटी आपको एकदम शानदार देखने को मिलती हैं। (iPhone 14 on Flipkart Offer)
iphone 14 की क्या है डिस्काउंट ऑफर्स और नई कीमतें
iphone 14 के 128जीबी वेरिएंट की कीमत आपको 69,900 रुपये में लिस्टेड किया गया है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से 10 प्रतिशत की छूट के बाद 61,999 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा आपको पुराना फोन बदलने पर 39,150 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं आप कस्टमर्स बैंक ऑफर के जरिए Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से 947 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के जरिए आप इस आईफोन 14 को कम कीमत में खरीदकर सबको चमका सकते हैं। (iPhone 14 on Flipkart Offer)