Sim Cards Active By Your Id:अब एक क्लिक में पता करे आपके नाम पर कितने सिम है चालू, एक मिनट में चल जाएगा पता; बस यहां करे Click...
Sim Cards Active By Your Id: Now find out in one click how many SIMs are on your name, the address will be known in a minute; Just Click Here... Sim Cards Active By Your Id:अब एक क्लिक में पता करे आपके नाम पर कितने सिम है चालू, एक मिनट में चल जाएगा पता; बस यहां करे Click...




Sim Cards Active By Your Id :
आपके नाम से कितने नंबर एक्टिव है, मेरे नाम पर कितने सिम चल रहे है। How many sim active on my aadhar card आपके नाम पर कितने सिम लिए हुए हैं, यह आप घर बैठे चेक कर सकते हैं. अगर आप सिम कार्ड की वजह से होने वाले किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते है। तो आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है। यह बात आपको जरुर पता होनी चाहिए. लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की, आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
मौजूदा दौर में आधार कार्ड (Aadhaar) को सबसे अहम दस्तावेज कहना शायद गलत नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि आधार से फ्रॉड संभव नहीं है. खासतौर पर मोबाइल सिम लेने के लिए आधार कार्ड का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटो कॉपी की मदद से बिना आपकी इजाजत कई सारे फर्जी सिम (Fake SIM) जारी कर दिए जाते हैं, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है.
इन फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने कि लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) की तरफ से एक नई वेबसाइट लॉन्च की गई है. साथ ही टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉम मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से एक पोर्टल शुरू किया गया है. (Sim Cards Active By Your Id)
ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर:
सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.
इसके बाद अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.
अब आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो.
रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है. (Sim Cards Active By Your Id)
अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने सिम आपके नाम पर रजिस्टर हैं और आपको कितने सिम कार्ड्स की जानकारी नहीं है. ये बेहद ही जरूरी जानकारी है जो पहले आपको नहीं मिल पाती थी लेकिन अब आप आसानी से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं. (Sim Cards Active By Your Id)
फर्जी सिम की वजह से उठाना होगा भारी नुकसान:
अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर फर्जी मोबाइल सिम कार्ड दर्ज हैं, तो आपको भारी नुकसान पड़ सकता है, क्योंकि आपके नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी सिम से कोई भी गलत काम होने पर आपको दोषी माना जाएगा. (Sim Cards Active By Your Id)