E-Bike: बड़ी खबर! भारत में पहली बार अब यदि नहीं भरी EMI तो रास्ते में ही बंद हो जाएगी बाइक, ये E-Bike कंपनी ला रही ऐसा फीचर...
E-Bike: Big news! For the first time in India, if the EMI is not paid, then the bike will stop on the way, this E-Bike company is bringing such a feature... E-Bike: बड़ी खबर! भारत में पहली बार अब यदि नहीं भरी EMI तो रास्ते में ही बंद हो जाएगी बाइक, ये E-Bike कंपनी ला रही ऐसा फीचर...




India’s First remote controlled e-Bike :
नया भारत डेस्क : आजकल अधिकतर लोगों का भरोसा इ-बाइक बन गया है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जिन्होंने इ-बाइक खरीदी है, खासकर की EMI पर. उन लोगों के लिए ये जरूरी अपडेट है. बता दें, RattanIndia की इ-बाइक कंपनी ने Revolt Motors के इस्तेमाल से नई टेक्नोलॉजी पेश की है. इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए अगर किसी ने अपनी इ-बाइक की EMI नहीं भरी है, तो कंपनी उसे Remotely रास्ते में बंद कर देगी. आइए जानते हैं कैसे काम करता है फीचर. (India’s First remote controlled e-Bike)
चिप की मदद से होगी कंट्रोल :
दरअसल अगर आपने अपनी इ-बाइक EMI पर खरीदी है, तो उसे Rattan India कंपनी Revolt Motors टेक्नोलॉजी की मदद से रास्ते में ही बंद कर देगी. EMI पर खरीदी गई Revolt RV सीरीज में ट्रैकिंग चिप इन्सटाल्ड होगा. उसी चिप की मदद से कंपनी इ-बाइक को पूरी तरह से बंद कर देगी. (India’s First remote controlled e-Bike)
भारत में पहली बार!
वाहन निर्माता कंपनी का इ-बाइक्स पर पूरा कंट्रोल होगा. अगर किसी ने भी समय रहते EMI नहीं भरी, तो कंपनी उसे बंद कर देगी. भारत में पहली बार इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल RattanIndia की NBFC फर्म पिछले चार सालों से ग्राहकों को EMI दे रही है. कंपनी दावा करती है कि इनोवेशन के बाद लोन डिफॉल्ट संख्या लगभग जीरो हो जाती है. ऐसे में कस्टमर्स इ-बाइक को EMI के जरिए केवल 5,715 रुपए में घर ले जा सकते हैं. (India’s First remote controlled e-Bike)