Marriage Astrology: इन राशियों की शादी के बाद पलट जाती किस्मत, रानियों जैसा करती है जीवन व्यतीत....
Marriage Astrology: Luck reverses after the marriage of these zodiac signs, they live like queens.... Marriage Astrology: इन राशियों की शादी के बाद पलट जाती किस्मत, रानियों जैसा करती है जीवन व्यतीत....




Marriage Astrology :
नया भारत डेस्क : हिन्दू धर्म में शादी को बहुत पवित्र बंधन माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की राशि, ग्रह और नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव होता है। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों व 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है. इन समस्त राशियों का अपना अपना स्वभाव, भाग्य व भविष्य होता है. जो ग्रह व नक्षत्रों की चाल से प्रभावित होते रहते हैं. (Marriage Astrology)
इस प्रकार ज्योतिष शास्त्र की गणना में इन 12 राशियों के जातकों की सफलता से लेकर उनकी समस्याओं का भी उल्लेख मिलता है. ज्योतिष ज्ञान के अनुसार यह भी स्पष्ट होता है कि किस राशि के जातक को विवाह से लाभ होगा. वैवाहिक जीवन की भविष्यवाणी का जातकों के जीवन पर निसंदेश प्रभाव पड़ता है. इसी क्रम से ज्योतिष शास्त्र कुछ ऐसी राशियों के नाम बताता है जिसमें पैदा होने वाली कन्याएं शादी के बाद राज करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन चार राशियों की कन्याओं का जीवन शादी के बाद चमक जाता है. ससुराल में बेहद प्रेम और शादी का लाभ प्राप्त होता है. (Marriage Astrology)
तो आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चार राशियां..
मेष राशि
मेष राशि की कन्याएं काफी बुद्धिमान होती है. माना जाता है कि शादी के बाद यह लड़कियां अपने ससुराल में अपनी चलाती हैं. ये काफी सुंदर होती है. जिससे लोग इनसे मोहित रहते हैं. अधिकतर मेष राशि की कन्याएं लव मैरिज करती है. ऐसे में उनका वैवाहिक जीवन सुख से व्यतीत होता है. (Marriage Astrology)
मकर राशि
मकर राशि में जन्म लेने वाली लड़कियां बेहद मेहनती होती है. ये अपने हर काम को बेहद ईमानदारी से करती हैं और आगे बढ़ती है. इनका मीठा व्यवहार ससुराल वालो को काफी भाता है. जिससे इनका वैवाहिक जीवन अच्छा चलता है. अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है, और इस विषय पर वह काफी समय से लिखती आ रही हैं. (Marriage Astrology)
कन्या राशि
कन्या राशि में जन्मी लड़कियां बहुत लकी मानी जाती हैं. यह अपने पति के लिए काफी शुभ होती हैं. इस राशि की लड़कियों को अपने पति से बेहद प्यार मिलता है. जिस कारण इनका वैवाहिक जीवन सदा खुशहाल व्यतीत होता है. इन लड़कियों को करियर में पति व ससुराल दोनों का भरपूर साथ मिलता है. (Marriage Astrology)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में जन्मी लड़किया आजादी पसंद करती हैं. उन्हें किसी की रोक टोक पसंद होती है. हालांकि इस राशि की लड़कियां घर वालो का बेहद ख्याल रखती हैं. जिसके चलते वह सबकी प्रिय बनी रहती है. ससुराल पक्ष का साथ हमेशा बना रहता है. (Marriage Astrology)