मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार खाखा के द्वारा किया गया

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन  मजिस्ट्रेट  सतीश कुमार खाखा के द्वारा  किया गया
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार खाखा के द्वारा किया गया

 बलरामपुर -  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सिराजुद्दीन कुरैशी महोदय एवम सचिव  रेशमा बैरागी महोदया के आदेशानुसार  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर  सतीश कुमार खाखा जी के द्वारा किया गया।


  इस अवसर पर अध्यक्ष के द्वारा आज स्कूल में मानव अधिकार से संबंधित कई बातें बताई गई साथ ही विधिक से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान किया गया और बच्चों से सवाल जवाब का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों के द्वारा कुछ सवाल भी किए ।

इसके बाद  पीएलवी नेहा कुशवाहा द्वारा  महिला एवं बच्चियो से संबंधित के कई कानून जानकरी देकर जागरूक की साथ ही विधिक जानकारी भी प्रदान की गई , जिसमें संक्षिप्त रूप से मानव अधिकार दिवस प्रकास डालते हुए उन्होंने बताया की ...  मानव अधिकार दिवस मनाने के उद्देश्य तथा इसकी शुरुआत 10 दिसंबर  सन 1948 में किया गया था , मानव अधिकार के संबंध में विस्तृत वर्णन भी किया गया ।

इसके बादमानव अधिकार तथा मौलिक अधिकार में अंतर को भी अवगत कराई  , टोनही प्रताड़ना निषेध अधिनियम , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सेवाओं के संबंध में जानकारी , टोल फ्री न.15100.  ,  निशुल्क विधिक सेवाएं तथा अन्य दैनिक विधिक जानकारियां प्रदान की गई ।

इस दौरान  अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर  सतीश कुमार खाखा, पीएलव्ही नेहा कुशवाहा, स्कूल के शिक्षक - शिक्षिका  , छात्र अविभावक , ग्रामवासी एवं बच्चे सामिल रहे ।