CG:अनुशासन के नाम पर किया जा रहा है ..बीते दिनों जूता पहने थे जिसे बदलने की बात कहते हुए प्राचार्य ने तमाचा जड़ दिया गया था जिससे परेशान होकर बीजा हाईस्कूल के छात्रों ने किये कलेक्टर के पास शिकायत

CG:अनुशासन के नाम पर किया जा रहा है ..बीते दिनों  जूता पहने थे जिसे बदलने की बात कहते हुए प्राचार्य ने तमाचा जड़ दिया गया था जिससे परेशान होकर  बीजा हाईस्कूल के छात्रों ने किये कलेक्टर के पास शिकायत
CG:अनुशासन के नाम पर किया जा रहा है ..बीते दिनों जूता पहने थे जिसे बदलने की बात कहते हुए प्राचार्य ने तमाचा जड़ दिया गया था जिससे परेशान होकर बीजा हाईस्कूल के छात्रों ने किये कलेक्टर के पास शिकायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा ब्लाक के ग्राम बीजा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अनुशासन के नाम पर शिक्षक द्वारा परेशान करने व मारपीट की शिकायत करने के लिए स्कूली विदयार्थी जिला कार्यालय पहुंचे थे विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक स्वयं देर से आते हैं पर हम कभी देर करते हैं तो परेशान किया जाता है। बीते दिनों जूता पहने थे जिसे बदलने की बात कहते हुए तमाचा जड़ दिया गया था...शासकीय स्कूल बीजा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने जनचौपाल में शिकायत किया है कि हमें कभी भी बाहर निकाल दिया जाता है। स्कूल में ताला जड़ दिया जाता है। भेदभावपूर्वक बर्ताव करते हुए स्वयं देर से आने वाले शिक्षकों द्वारा कभी विद्यार्थी देर से आते हैं तो बात तक नहीं सुना जाता है और बंद गेट का ताला नहीं खोला जाता है।

 डीईओ मिश्रा को बताई आपबीती

जिला कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने कलक्टोरेट में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा को अपनी आप बीती बताते

हुए कहा कि हम कामगार परिवार से हैं और हमें एक ही तरह के जूते पहनने कहा जाता है। चप्पल पहन कर आने से रोकते हैं। विद्यार्थियों की बात सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा द्वारा स्कूल के संस्था प्रमुख को फोन कर आवश्यक निर्देश देते हुए विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण करने कहा गया।