माननीय स्वास्थय मंत्री जी से निवेदन है कोविड इंचार्ज एवं प्रबंधक डिमरापाल से भी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए

माननीय स्वास्थय मंत्री जी से निवेदन है कोविड इंचार्ज एवं प्रबंधक डिमरापाल से भी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए

जगदलपुर। जवाब माँगा जाए की आखिर सिस्टम संभल क्यूँ नहीं रहा और यह जिम्मेदारी नहीं संभाली जाती तो बाहर का रास्ता भी दिखाया जाए।


मामले मे आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए एवं मान. स्वास्थय मंत्री,मान. बस्तर सांसद, मान.संभागीय आयुक्त बस्तर, मान. जिलाधिकारी बस्तर, को पत्र लिख कहे है की बस्तर जैसे जगह पे बेहतर इलाज के नाम पर मात्र एक डिमरापाल अस्पताल है, जहां बस्तर के समस्त जनता बड़े भरोसे से यहाँ इलाज करवाने आते है ! और इलाज के नाम पर कभी परिजनों को लाभ मिलता भी तो जय्दातर यह मात्र रिफर सेंटर है, बड़े बड़े डाक्टर है लेकिन बड़ा इलाज करने की कोई क्षमता नहीं 400 करोड़ की मेडिकल कालेज मात्र बुखार, सर्दी खासी, हड्डी जोड़ने, जैसे बीमारियों को ठीक करने के लिए जरूर है ! और लगभग समय वाद विवाद में रहता है यह अस्पताल जिसे संभालने एवं अच्छे नियम के रख रखाव के साथ सिस्टमेटिक तरीका से संचालन हेतु अभी तक कलेकटर, कालेज प्रबंधक, डीन, एवं मंत्री सांसद विधायक तक फेल है, जिसका नुक्सान बस्तर की जनता को उठानी पड़ रही है।


 29 मई कोविड  मरीज अब्दुल कलाम वार्ड निवासी स्व देवांगन जी का डिमरापाल मेडिकल कालेज में हो गई मृत्यु जिसके बाद हुवा विवाद बिना जांच पड़ताल कैसे होगा एक पक्षीय एफ आई आर जबकि पीड़ित कौन और दब्बंग कौन साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा  है , जांच मामला जाएगा जिम्मेदार प्रशाशन तक, स्वास्थय मंत्री से शिकायत होगी।