Hero Electric Optima CX : हीरो काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 122 km की तगड़ी रेंज, जाने कीमत...

Hero Electric Optima CX: Hero launches cheap electric scooter at very cheap prices, will get a strong range of 122 km, know the price... Hero Electric Optima CX : हीरो काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 122 km की तगड़ी रेंज, जाने कीमत...

Hero Electric Optima CX : हीरो काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 122 km की तगड़ी रेंज, जाने कीमत...
Hero Electric Optima CX : हीरो काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 122 km की तगड़ी रेंज, जाने कीमत...

Hero Electric Optima CX :

 

नया भारत डेस्क : Electric Scooters की मौजूदा रेंज में Ola से लेकर Bajaj Auto तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो अपने डिजाइन, राइडिंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए पसंद किए जाते हैं। जिसमेंनया भारत डेस्क : आज हम बात कर रहे हैं हीरो इलेक्ट्रिक के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स के बारे में जो अपनी कीमत, के अलावा अपनी रेंज और फीचर्स के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अगर आप हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर आप जान सकते हैं हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल। (Hero Electric Optima CX)

डबल बैटरी का ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल बैटरी के साथ 82 Km और दो बैटरी के साथ 122 km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है और इसकी टॉप स्पीड 42 Kmph की है। Hero Electric Optima CX में कुल वजन 72.5 kg का है।

5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है

Hero Electric Optima CX डैशिंग स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 550 W की धाकड़ पावर है। इसमें 1,200 W की अधिकतम पावर जेनरेट होती है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 67,329 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर

इस दमदार स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। Hero Electric Optima CX में सेफ्टी के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं।

कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Electric Optima CX का टॉप वेरिएंट 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्कूटर के दोनों पहियों में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम है, जो टायर फिसलने के दौरान राइडर को स्कूटर को कंट्रोल करने में मदद करता है। आरामदायक सफर के लिए इसमें सिंगल सीट दी गई है।

कीमत

हीरो ऑप्टिमा सीएक्स को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला सीएक्स सिंगल बैटरी वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 67,190 रुपये है और दूसरा सीएक्स ईआर अल बैटरी वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 85,190 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

इनसे है मुकाबला

बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X EV, LML Star, Gleev Motors Protos, Suzuki Burgman Electric और Honda PCX Electric से मुकाबला करता है।