SBI DSB Service : अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे मिल रही पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा, इस बैंक ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, ऐसे उठायें लाभ...

SBI DSB Service: Now you will not have to go to the bank, you will get the facility of depositing and withdrawing money sitting at home, this bank has started this great facility, take advantage of this... SBI DSB Service : अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे मिल रही पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा, इस बैंक ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, ऐसे उठायें लाभ...

SBI DSB Service : अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे मिल रही पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा, इस बैंक ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, ऐसे उठायें लाभ...
SBI DSB Service : अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे मिल रही पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा, इस बैंक ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, ऐसे उठायें लाभ...

SBI DSB Service : 

 

नया भारत डेस्क :  आजकल लोगो को बैंक संबंधी कामो के लिए बार-बार भटकना पड़ता है. इसके बावजूद उनका काम नहीं हो पता. इस परेशानी को देखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया सेवा उपलब्ध करवाई है जिससे उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. एसबीआई उन्हें घर बैठे कैश जमा करने, निकालने समेत कई तरह की सेवाएं देगी. इस सेवा को एसबीआई ने डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (DSB) नाम दिया है. इस सर्विस का लाभ पाने के लिए निश्चित श्रेणी के ग्राहकों को बैंक की DSB मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आवेदन करना होगा. आवेदन सफल होने के बाद कैश जमा करने या कैश देने के लिए बैंकिंग एजेंट सीधा ग्राहक के घर जाकर बैंकिंग सेवा देगा. (SBI DSB Service)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुजुर्ग नागरिकों, दिव्यांगजनों और गंभीर तरह की बीमारी से पीड़ित लोगों या किसी मेडिकल समस्या से जूझ रहे ग्राहकों राहत देने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) के जरिए भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह दिव्यांगजनों को हर महीने तीन बार बिना किसी शुल्क के घर पर बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देगा. बता दें कि बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं के लिए 75 रुपये फीस के साथ लागू जीएसटी लेता है. (SBI DSB Service)

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस की पात्रता

एसबीआई की डोरस्टेप सर्विस 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को मिलती है.
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस दृष्टिबाधित लोगों और दिव्यांग या चिकित्सकीय रूप से दुर्बल व्यक्ति को मिलेगी.
एसबीआई सेवा का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से केवाईसी वाले खाताधारक होने चाहिए.
डोरस्टेप सर्विस के लिए वैध मोबाइल नंबर खाते के साथ पंजीकृत होना जरूरी है.
सिंगल अकाउंट होल्डर और ज्वाइंट अकाउंट होल्डर दोनों में से कोई एक की मौजूदगी.

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग से कैश विड्रॉल का तरीका

ग्राहक डोरस्टेप बैंकिंग ऐप (DSB App) को डाउनलोड कर लॉगइन करना होगा.
इसके बाद डीएसबी सर्विस रिक्वेस्ट के लिए एसबीआई ऑप्शन चुनना होगा.
अब ग्राहक को खाता संख्या के अंतिम छह अंकों को दर्ज करना होगा.
इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
अब ओटीपी दर्ज कर पुष्टि बटन पर क्लिक कर सबमिट करना होगा.
ओटीपी वेरीफिकेशन होने पर DSB ऐप पर बैंक का नाम, खाता संख्या, नाम, खाता प्रकार और शाखा का नाम दिखने लगेगा.
ग्राहक अब सर्विस रिक्वेस्ट का चयन करते हुए लेनदेन के लिए खाता और राशि दर्ज करें और लेनदेन विधि (एईपीएस/कार्ड) सेलेक्ट करे और सबमिट कर दें. (SBI DSB Service)

इसके बाद चुनी गई सर्विस का शुल्क ग्राहक के खाते से डेबिट किया जाएगा और सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा.
ग्राहक को अब आने वाले बैंकिंग एजेंट के बारे में जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, संपर्क जानकारी, पिकअप / डिलीवरी और सेवा कोड के लिए समय के बारे में एसएमएस से सूचना मिलेगी. (SBI DSB Service)