Free Recharge Offer: Jio, Airtel और Vi के करोड़ों यूजर्स दें ध्यान, मिल रहे 3 महीने के FREE रिचार्ज ? जाने पूरा मामला...
Free Recharge Offer: Pay attention to crores of users of Jio, Airtel and Vi, getting 3 months free recharge? Know the whole matter... Free Recharge Offer: Jio, Airtel और Vi के करोड़ों यूजर्स दें ध्यान, मिल रहे 3 महीने के FREE रिचार्ज ? जाने पूरा मामला...




Free Recharge Offer:
एक मैसेज अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. जिसमें बताया जा रहा है कि उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसी खुशी में सभी भारतीय मोबाइल यूजर्स को 3 महीने का मोबाइल रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैसेज में एक लिंक दी गई है. जिस पर क्लिक करके आप फ्री रिचार्ज प्राप्त कर सके सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर बताई गई है. लेकिन, यहां पर आपको 2 मिनट रुक कर पूरा मामला समझने की जरूरत है (Free Recharge Offer)
मैसेज में लिखा है,
”गौतम अडानी जी को एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है । (Free Recharge Offer)
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. अडानी ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
फ़ैक्ट चेक :
हमने सबसे पहले वायरल मैसेज में फ़्री रिचार्ज दिए जाने के दावे की पुष्टि करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो कि गौतम अडानी के एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर तीन महीने का फ़्री रिचार्ज दिया जा रहा है.
इसके बाद बूम ने अडानी ग्रुप और गौतम अडानी का ट्विटर हैंडल खंगाला क्योंकि अगर ऐसा कुछ ऑफर दिया जा रहा है तो जरूर सोशल मीडिया पर इसका ज़िक्र किया गया होगा. लेकिन फ़्री रिचार्ज से सम्बंधित हमें कोई ट्वीट नहीं मिला. (Free Recharge Offer)
हमने लिंक पर क्लिक किया तो पहले चरण में मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आया. नंबर भरने के बाद दूसरे चरण में इस लिंक को व्हाट्सऐप पर 5 से 10 लोगों को शेयर करने को कहा गया. इसके आगे कुछ नहीं था.
रिचार्ज सफ़ल होने का ये तरीका अटपटा लगा. इस मैसेज के जरिये लोगों को धोखे में लेकर फ़र्जीवाड़ा करने का हमारा संदेह और पुख़्ता हुआ. इससे पहले भी हम इस तरह के झूठे मैसेज को फैक्ट चेक कर चुके हैं.(Free Recharge Offer)