Havells Auto Immersion Rod: आ गया Havells का यह अनोखा Immersion Rod, जो पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिक हो जायेगा बंद....

Havells Auto Immersion Rod: And this unique Immersion Rod of Havells, which will automatically turn off after the water gets heated.... Havells Auto Immersion Rod: आ गया Havells का यह अनोखा Immersion Rod, जो पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिक हो जायेगा बंद....

Havells Auto Immersion Rod: आ गया Havells का यह अनोखा Immersion Rod, जो पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिक हो जायेगा बंद....
Havells Auto Immersion Rod: आ गया Havells का यह अनोखा Immersion Rod, जो पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिक हो जायेगा बंद....

Havells Auto Immersion Rod :

 

नया भारत डेस्क : सर्दियों में पीने के लिए, नहाने के लिए या फिर अन्य काम करने के लिए गर्म पानी की बेहद आवश्यकता होती है। भारत में ज्यादातर लोगों की आदत गर्म पानी से नहाने की है। इसके साथ ही अन्य रोजमर्रा के काम में भी गर्म पानी काफी काम आता है। वहीं, ठंड के सीजन में तो गर्म पानी की जरूरत और भी बढ़ जाती है। इसके लिए यूजर्स घर में Electric Water Heater, Solar Water Heater जैसे डिवाइस से गर्म पानी करते हैं। जबकि एक छोटा और सस्ता Immersion Rod यानी पानी गर्म करने का रॉड भी फायदे का विकल्प है। फिलहाल हम जिस Auto Immersion Rod की बात कर रहे हैं उसे Havells कंपनी ने पेश किया था। (Havells Auto Immersion Rod)

Havells Auto Immersion Rod

जानकारी के लिए बता दें कि Havells Auto Immersion Rod घर से लेकर ट्रैवल तक के लिए शानदार विकल्प है। आप इसे लेकर आसानी से कहीं भी घूम सकते हैं। खास बात यह है कि Havells Immersion Rod में आपको ऑटो पावर कट ऑफ फीचर मिल जाता है। जिसकी मदद से पावर बटन बंद न होने पर भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा। यानी अगर आप भी एक बेहतर और नई तकनीक की Immersion Rod के बारे में सोच रहे थे तो Havells की यह पानी गर्म करने वाली रॉड आप Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। (Havells Auto Immersion Rod)

Havells Auto Immersion Rod Price

कीमत की बात करें तो Havells Auto Immersion Rod को अमेज़न प्लेटफार्म पर मात्र 1,049 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी डिवाइस पर फिलहाल 38 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसकी अमेज़न पर एमआरपी 1,695 रुपये है। इसके अलावा अगर आप इसे अपने बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको बैंक ऑफर के तहत 5 प्रतिशत तक का ऑफ भी मिल जाएगा। (Havells Auto Immersion Rod)

Havells Auto Immersion Rod Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह रॉड ऊपर की तरफ से प्लास्टिक मटेरियल की बनी हुई है। आप इसे वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में देख सकते हैं। यूजर्स को रॉड में ऑटोमेटिक कट ऑफ फीचर मिलता है जिसकी मदद से बिजली ना बंद कर पाने की स्थिति में भी यह रॉड खुद-ब-खुद बंद हो जाएगी। साथ ही इसमें टेंपरेचर सेटिंग भी दी गई है, जहां आप लो और हाई सहित मीडियम मोड पर गर्म पानी कर सकते हैं। इसमें करंट ना लगने के लिए टच प्रोटेक्शन कवर भी दिया गया है। यही नहीं यह Havells Auto Immersion Rod वॉटर रेजिस्टेंट फीचर के साथ आती है। (Havells Auto Immersion Rod)