Jio Recharge Plan: Jio का जबरदस्त प्लान, 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 180GB डेटा और दूसरे फायदे....

Jio Recharge Plan: Jio's tremendous plan, SIM will remain active for 90 days, along with 180GB data and other benefits.... Jio Recharge Plan: Jio का जबरदस्त प्लान, 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 180GB डेटा और दूसरे फायदे....

Jio Recharge Plan: Jio का जबरदस्त प्लान, 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 180GB डेटा और दूसरे फायदे....
Jio Recharge Plan: Jio का जबरदस्त प्लान, 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 180GB डेटा और दूसरे फायदे....

Jio Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : Jio recharge offers रिलायंस जियो ने लॉन्च की Jio new year offer सबसे अच्छे ओर सस्ते रिचार्ज ऑफर्स भारतीय मार्केट में कई टेलिकॉम कंपनियां हैं जिसमें से Reliance Jio काफी लोकप्रिय है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कंपनी यूजर्स को कम कीमत में बेहतर बेनिफिट्स देती हैं. Airtel और Vi के प्लान्स Jio से कुछ महंगे हैं. जो यूजर्स हर महीने मंथली रिचार्ज अलर्ट से परेशान हो जाते हैं वो 90 दिन की वैलिडिटी वाला Prepaid Plan ले सकते हैं. कंपनी यूजर्स को कई ऑप्शन्स देती है. Reliance Jio का एक प्रीपेड प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ भी आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेटा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. यहां पर इस प्रीपेड प्लान की सारी बेनिफिट्स बता रहे हैं. (Jio Recharge Plan)

Jio का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

Jio का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 180GB डेटा दिया जाता है. हालांकि, प्लान में डेली लिमिट 2GB की है. यानी हर रोज आपको 2GB डेटा दिया जाता है. 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. इस पैक के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा इसमें Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. (Jio Recharge Plan)

वैसे यूजर्स जो 5G एलिबिजल शहर में रहते हैं. उनको 5G वेलकम ऑफर में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है. यूजर्स जिनके पास 5G स्मार्टफोन है और जिनको जियो 5G का इनवाइट मिला है वो ज्यादा स्पीड के लिए सर्विस को फ्री में यूज कर सकते हैं. (Jio Recharge Plan)

Jio का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले 719 रुपये का प्रीपेड प्लान को खरीद सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें यूजर्स को टोटल 168GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी जियो ऐप्स बेनिफिट्स के साथ दिए जाते हैं. (Jio Recharge Plan)