iQOO Neo 7 Pro SmartPhone: शानदार ऑफर! इस 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मौके से ना चुके, यहाँ देखें ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल...
iQOO Neo 7 Pro SmartPhone: Great offer! This 5G phone is getting huge discount, don't miss the opportunity, see all the details related to the offer here... iQOO Neo 7 Pro SmartPhone: शानदार ऑफर! इस 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मौके से ना चुके, यहाँ देखें ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल...




iQOO Neo 7 Pro SmartPhone :
नया भारत डेस्क : अमेज़न पर बेस्ट डील के तहत कई दमदार फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। सेल में ऐपल आईफोन (Apple iPhone Price) सैमसंग, रियलमी, iQOO जैसे डिवाइस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप किसी पावरफुल फोन को कम दाम पर घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि iQOO Neo 7 Pro पर बेहतरीन डील दी जा रही है। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)
अमेज़न बैनर में जानकारी
अमेज़न बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक iQOO Neo 7 Pro 5G को 39,999 रुपये के बजाए 30,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। (amazon banner) यानी कि ग्राहक इसकी खरीद पर पूरे 9000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ये कीमत फोन के 8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज के लिए है। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)
एक महीने की बनेगी इतनी EMI
फोन को 6 महीने तक 5,667 रुपये प्रति महीने की EMI का ऑप्शन (EMI option) भी मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को इसकी खरीद पर 27,050 रुपये का फायदा मिलेगा। बैनर पर बताया गया है कि ये ‘टॉप सेलिंग फोन (top selling phone) में से एक है’। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)
iQoo Neo 7 Pro 5G में फीचर्स
फीचर्स के तौर पर iQoo Neo 7 Pro 5G में 6।78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। (Features of iQoo Neo 7 Pro 5G) फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस (Peak brightness of 1300 nits) के साथ आता है। ये फोन प्रीमियम लेदर डिजाइन (phone premium leather design) के साथ आता है और इसे डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। iQoo Neo 7 Pro 5G एड्रेनो 730 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस है। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)
दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर iQOO Neo 7 Pro के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (Ultra-wide angle camera) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)
फास्ट चार्जिंग फीचर
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 120 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। ये डिवाइस को केवल 25 मिनट में 1% से 100% तक चार्ज करने का दावा करती है। IQOO का ये फोन दो रैम मॉडल – 8GB और 12GB LPDDR5 रैम में पेश किया गया है, और ये फोन 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। (iQOO Neo 7 Pro SmartPhone)