Kickstarter Deal: बेहद ही कम कीमत पर मिल रहा है Samsung का ये धासूं 5G स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप के साथ, जानें खास फीचर्स और कीमत...
Kickstarter Deal: This Samsung 5G smartphone is available at a very low price with strong battery backup, know special features and price ... Kickstarter Deal: बेहद ही कम कीमत पर मिल रहा है Samsung का ये धासूं 5G स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप के साथ, जानें खास फीचर्स और कीमत...




Kickstarter Deal :
त्योहारों के सीजन में अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है। सेल का आयोजन इसी महीने 23 सितम्बर से किया जायेगा। ये इस साल का सबसे बड़ा सेल होगा, जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट टीवी सहित कई प्रोडक्ट्स को सबसे सस्ते दाम में बेचा जायेगा। लेकिन अगर आप तब तक इंतज़ार नहीं कर सकते हैं तो आपके लिए Kickstarter डील भी दी जा रही है। इस डील के तहत आप ब्रांडेड फोन्स को कम दामों में खरीद सकते है (Kickstarter Deal)
अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को कम दाम में खरीद सकते हैं. अमेज़न.इन से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 32% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद फोन को 10,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M32 5G में 6.5 इंच का HD+ स्क्रीन दिया गया है. स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीआई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को भारत में 6 जीबी रैम औप 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. (Kickstarter Deal)
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद हैं. कंपनी ने सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया है.
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G इस एनर्ज़ी एफ़िशिएंट 7nm चिपसेट से लैस पहला स्मार्टफोन है. पावर के लिए गैलेक्सी M32 5G को में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकता है, और इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सैमसंग Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज किया है. पंचहोल डिस्प्ले है जहां 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है. (Kickstarter Deal)