Aadhaar Card Mobile Number Update: अब Aadhaar से मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ऐसे ट्राई करें- बस कुछ मिनटों का है काम.....

Aadhaar Card Mobile Number Update: Now it is very easy to change mobile number from Aadhaar, try this way - it takes only a few minutes to work....

Aadhaar Card Mobile Number Update: अब Aadhaar से मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ऐसे ट्राई करें- बस कुछ मिनटों का है काम.....
Aadhaar Card Mobile Number Update: अब Aadhaar से मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ऐसे ट्राई करें- बस कुछ मिनटों का है काम.....

Aadhaar Card Mobile Number Update :

 

नया भारत डेस्क : UIDAI यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियमों के अनुसार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का होना बेहद जरुरी हो गया है। सीमलेस ऑनलाइन सर्विसेज प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले दस्तावेजों में से एक बन गया है। यदि आप अपने आधार कार्ड को अपने फोन नंबर के साथ अपडेट रखते हैं, तो आप डिजिटल बैंक खाते, डीमैट खाते और अन्य अकाउंट जल्दी और आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपका मोबाइल नंबर 12 अंकों की वर्चुअल आईडी से लिंक है, तो आप अपना आधार-आधारित ऑनलाइन केवाईसी ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। मोबाइल नंबर को कैसे आधार से लिंक करें, इसका प्रोसेस हम आपको आगे बताएंगे। (Aadhaar Card Mobile Number Update)

आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी (Aadhaar Card Mobile Number Check) :

– UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर My Aadhaar में लॉगइन करें।

– यहां वेरीफाई आधार पर क्लिक करें।

– आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

– अब अगले पेज पर आपको आधार कार्ड की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक प्रदर्शित होंगे। इस तरह आर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नंबर जान सकते हैं।

नए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें (Aadhaar Card New Mobile Number Update)
– सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और माय आधार में लॉगइन करें। अब Aadhaar Services पर क्लिक करें।

– अब Update Your Mobile Number लिंक पर जाना है।

– अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP बटन पर क्लिक करें।

– ओटीपी सबमिट करने के बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

– मोबाइल नंबर को वेरिफाई करन के लिए UIDAI के जरिए नए नंबर पर OTP के लिए वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। कोड सबमिट करते ही मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। (Aadhaar Card Mobile Number Update)

पुराना नंबर बंद होने पर नए मोबाइल नंबर को आधार से ऐसे लिंक करें :

अगर आधार कार्ड से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर बंद या खो गया है। तब आपको नए नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए आधार केंद्र पर जाना होगा। आधार केंद्र पर अपना मूल आधार कार्ड और एक अन्य पहचान दस्तावेज ले जाना होगा। (Aadhaar Card Mobile Number Update)