PM Free Silai Machine Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! मोदी सरकार फ्री दे रही सिलाई मशीन? जाने इस योजना का सच...
PM Free Silai Machine Yojana: Great news for women! Is Modi government giving free sewing machines? Know the truth of this scheme... PM Free Silai Machine Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! मोदी सरकार फ्री दे रही सिलाई मशीन? जाने इस योजना का सच...




PM Free Silai Machine Yojana :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा देश के गरीब, किसान और जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए भी कई खास स्कीमें चलाई हैं, जिसमें आर्थिक मदद से लेकर जरूरत के सामान दिए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच सरकार के नाम पर कुछ झूठी खबरें भी वायरल हो रही हैं. (PM Free Silai Machine Yojana)
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से देश की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जा रही है. इसके साथ ही स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया भी बताई गई है. आइए आपको बताते हैं कि क्या सरकार महिलाओं को यह सुविधा दे रही है या नहीं ? (PM Free Silai Machine Yojana)
क्या सच है पोस्ट में किया जा रहा ये दावा ?
बता दें कि इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है कि मोदी सरकार फ्री में सिलाई मशीन दे रही है. दावा किया जा रहा है कि देश की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनको रोजगार देने के लिए सरकार की तरफ से फ्री सिलाई मशीन दी जा रही है. इसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023’ के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये खबर झूठी है. (PM Free Silai Machine Yojana)
इस पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है. आइए आपको बताते हैं कि इसकी क्या सच्चाई है :
PIB ने किया ट्वीट :
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023” के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है. (PM Free Silai Machine Yojana)
पीआईबी ने किया फैक्टचेक :
- केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.
- यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें.
किसी के साथ शेयर न करें ये खबरें :
देशभर में इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फेक और वायरल खबरें देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए सरकार ने कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए. इसके साथ ही अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करना चाहिए. (PM Free Silai Machine Yojana)
अब क्या करें आप ?
इस तरह के फ्रॉड से कृपया सावधान रहें. अगर आपको भी कोई इस स्कीम के बारे में बताता है तो उसे सूचित करें कि ये एक फ्रॉड है और सबको इस स्कीम के लिए अप्लाई करने से रोकें.
कोई भी करा सकता है फैक्ट चेक (PIB Fact Check) :
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें. फिलहाल इस तरह की खबरों को आगे न बढ़ाएं. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल कर सकते हैं. (PM Free Silai Machine Yojana)