IOC Share:निवेशको के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फ्री मिलेगा 1 शेयर, डिविडेंड भी आएगा- अब स्टॉक में क्या करें.
IOC Share: Big good news for investors, 1 share will be free, dividend will also come - what to do in stock now. IOC Share:निवेशको के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फ्री मिलेगा 1 शेयर, डिविडेंड भी आएगा- अब स्टॉक में क्या करें.




IOC Stock:
ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी (IOC) ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. आय में 6 फीसदी की तेजी है. मुनाफा भी करीब 3 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन में भी बढ़ोतरी है लेकिन ये बढ़ोतरी से कमजोर है. वहीं कंपनी ने 1:2 के बोनस शेयर का भी ऐलान किया है यानी कि शेयहरहोल्डर्स को 2 शेयरों के साथ 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लेकिन शेयरहोल्डर्स के लिहाज से कंपनी 2 शानदार खबर लेकर आई है. ऐसे में आगे निवेशकों की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए ये जान लें कि ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर क्या राय दी है. (IOC Stock)
कंपनी ने बोनस शेयर और डिविडेंड का किया ऐलान
बता दें कि ऑयल सेक्टर की दमदार कंपनी IOC ने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:2 के बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. यानी कि अब शेयरहोल्डर्स को 2 शेयरों के साथ 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 3.60 रुपए प्रति शेयर (प्री बोनस) का भी ऐलान किया है. (IOC Stock)
क्या है शेयर पर ब्रोकरेज की राय
Credit Suisse ने इस शेयर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए यहां 146 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी है और 115 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. (IOC Stock)
JP Morgan की राय यहां जानें
ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 163 रुपए तय किया है. कंपनी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए अर्निंग करना काफी चुनौतीपूर्ण है. (IOC Stock)
कैसे रहे कंपनी के तिमाही?
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी का रेवेन्यू 177287.3 करोड़ रुपए और यहां 6.3% की तेजी देखने को मिली तो वहीं EBITDA 11627.5 करोड़ रुपए और यहां 17.9% की तेजी देखने को मिली लेकिन ये अनुमान से कमजोर रहे. इसके अलावा कंपनी का मार्जिन 6.5% रहा और कंपनी ने इस तिमाही में 6021.9 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया और यहां पिछले तिमाही के मुकाबले 2.7% की तेजी देखने को मिली. (IOC Stock)