Electric Scooter: चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन ना हो तो अभी देखे आंकड़े....

Electric Scooter: India still runs on two wheels and not on four wheels, if you don't believe then just see the figures.... Electric Scooter: चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन ना हो तो अभी देखे आंकड़े....

Electric Scooter: चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन ना हो तो अभी देखे आंकड़े....
Electric Scooter: चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन ना हो तो अभी देखे आंकड़े....

 

Electric Scooter :

 

नया भारत डेस्क : भारत की मौजूदा इकोनॉमी ही नहीं, बल्कि फ्यूचर इकोनॉमी भी चार चक्कों पर नहीं बल्कि दोपहिया वाहनों पर दौड़ेगी. अगर आपको यकीन ना हो तो एक बार फरवरी के इन आंकड़ों पर नजर दौड़ा लीजिए. देश में फ्यूचर की मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन अभी इनकी सेल के आंकड़ों को देखें तो बाजी 2-व्हीलर्स ने ही मारी हुई है. (Electric Scooter)

फरवरी में देश के अंदर 81,963 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल हुई है. पिछले साल फरवरी में 66,053 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी. इस तरह इस कैटेगरी की सेल में ये करीब 24% की ग्रोथ है. (Electric Scooter)

बिक गए 8 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

सरकार के ‘वाहन पोर्टल’ पर मौजूद डेटा पर भरोसा करें तो देश में बीते 11 महीनों में 8 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बिके हैं. अगर इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की ओवरऑल सेल को देखें, तो मई 2023 में एक ही महीने में सबसे ज्यादा 1,04,055 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल हुई थी.

हालांकि जून 2023 में फेम-2 सब्सिडी में कटौती होने के बाद से इनकी बिक्री में गिरावट आ रही थी, ये करीब 45,000 यूनिट तक आ गई थी. अब फरवरी में इसमें फिर बढ़ोतरी हुई है.

देश में जनवरी में कुल जितने 2-व्हीलर्स बिके उसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 5.6 प्रतिशत थी. इसी तरह फरवरी में ये संख्या 5.7 प्रतिशत के बराबर हो गई. (Electric Scooter)

सिर्फ सेल्स के आंकड़े, बुकिंग और ज्यादा

बताते चलें कि वाहन पोर्टल पर सिर्फ वाहनों की सेल और उनके रजिस्ट्रेशन से जुड़े आंकड़े ही दिखाई देते है. ये देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग को नहीं दिखाता है. बुकिंग का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है. इतना ही नहीं ये कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के वाहन बिक्री आंकड़ों को भी दर्ज नहीं करता है. (Electric Scooter)