Fraud Call Alert : सावधान! इन नंबरों से आये फ़ोन तो भूलकर भी मत उठाना, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने, जाने बचाव का तरीका...
Fraud Call Alert: Be careful! Don't pick up calls coming from these numbers even by mistake, otherwise you will be in trouble, know the way to protect yourself... Fraud Call Alert : सावधान! इन नंबरों से आये फ़ोन तो भूलकर भी मत उठाना, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने, जाने बचाव का तरीका...




Fraud Call Alert :
नया भारत डेस्क : आजकल एक मोबाइल और इंटरनेट डाटा की मदद से आप लगभग सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं। मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य कामों के लिए भी होता है। लेकिन जितनी सुविधाएं बड़ी हैं, उतनी ही दिक्कतें भी इस मोबाइल की वजह से लोगों को आती है। (Fraud Call Alert)
दरअसल, अमूमन देखा जाता है कि लोग फ्रॉड या स्पैम कॉल से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। कब अनजान नंबर से कॉल आए और बैंक अकाउंट साफ हो जाए। इसका कोई भरोसा नहीं है। ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं इन दिनों बढ़ती जा रही हैं। फोन उठाने भर से पैसों का फ्रॉड हो रहा है। अब साइबर फ्रॉड OTP या कोड नहीं पूछते हैं। सिर्फ फोन करने पर ही चपत लग जाती है। (Fraud Call Alert)
सिर्फ फोन उठाया, बिना बात किए कट गए रुपये
हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला के स्मार्टफोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आया। वो उसे उठा लेती है और बस इतना पूछती है कि कौन बोल रहा है और किससे बात करनी है? वहां से कुछ आवाज आती है और ये बातचीत करीब 20 सेकेंड चलती है। जब महिला को लगता है कि गलत नंबर है और वह फोन काटने की कोशिश करती है लेकिन फोन नहीं कटता, उल्टा एक मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से 1 रुपया कट गया। महिला कुछ समझती उससे पहले ही दूसरा मैसेज आता है कि अकाउंट से 99999 रुपये कट गए। अभी पीड़ित अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक के चक्कर काट रही है। (Fraud Call Alert)
इन नंबरों से कॉल आए तो कभी न उठाएं
अगर आपके पास इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रहा है तो उसे बिल्कुल भी नहीं उठाना चाहिए। भारत का कंट्री कोड प्लस 91 है, जो किसी भी मोबाइल नंबर के सबसे आगे लिखा होता है। ऐसे में अगर इसके अलावा किसी भी अन्य कोड से आपके पास फोन आ रहा है तो वह इंटरनेशनल जंक या फ्रॉड कॉल हो सकती है। लिहाजा ऐसे कॉल्स रिसीव करने से बचना चाहिए। (Fraud Call Alert)
फ्रॉड कॉल से ऐसे करें बचाव
आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब यानी DND की सर्विस को ऑन करके इन कॉल्स से निजात पा सकते हैं। इस सर्विस को आप जब ऑन और जब चाहे ऑफ कर सकते हैं। आपके मोबाइल पर कोई फ्रॉड या स्पैम कॉल बार-बार आ रहा है, तो आप इन नंबर्स को ब्लॉक कर दें। ये कॉल आपको परेशान ही नहीं, बल्कि झांसे में फंसाकर आपको चपत लगाने का काम भी करते हैं। (Fraud Call Alert)