PM Kisan Yojana : देश के करोड़ो किसान के लिए बड़ी खबर! PM Kisan को लेकर कृषि मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, जाने नया अपडेट...
PM Kisan Yojana: Big news for crores of farmers of the country! Agriculture Minister made a big announcement regarding PM Kisan, know the new update... PM Kisan Yojana : देश के करोड़ो किसान के लिए बड़ी खबर! PM Kisan को लेकर कृषि मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, जाने नया अपडेट...




PM Kisan 14th Installment :
नया भारत डेस्क : पीएम किसान 14वीं किश्त जल्द ही किसानों के अकाउंट में आने वाली है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसान बागवानी के क्षेत्र में मोटी कमाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश का बागवानी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। यह खाद्यान्न उत्पादन से भी ज्यादा है. (PM Kisan 14th Installment)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त किसानों के अकाउंट में आ चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंताजर भी जल्द ही खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते में किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त के पैसे भेजे जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो के लिए बागवानी से जुड़े मामले में खुशखबरी दी है। (PM Kisan 14th Installment)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल में कुल 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। देश के किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। (PM Kisan 14th Installment)
बागवानी का बढ़ा दायरा – केंद्रीय कृषि मंत्री :
कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि बागवानी से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्यवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है। इसका सीधा फायदा देश के किसानों को मिलेगा। दरअसल, कुछ समय पहले राष्ट्रीय बागवानी मेले का ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन करते हुए तोमर ने कहा था कि बागवानी क्षेत्र से किसानों की कमाई दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में बागवानी के दायरे में इजाफा हुआ है। बागवानी उत्पादन वर्ष 1950-51 के 2.5 करोड़ टन से 13 गुना बढ़कर वर्ष 2020-21 के दौरान 33.1 करोड़ टन हो गया है। यह खाद्यान्न उत्पादन से भी कहीं अधिक है। (PM Kisan 14th Installment)
PM Kisan Yojana: इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये :
13वीं किश्त के दौरान बहुत से किसान अपना e-KYC वेरिफिकेशन नहीं करा पाए थे। ऐसे में जिन किसानों ने e-KYC वेरिफिकेशन करा लिया है। उनके अकाउंट में 13वीं किश्त के 2,000 रुपये और 14वीं किश्त के 2,000 रुपये आने की संभावना जताई जा रही है। इस तरह से इन किसानों के अकाउंट में 4,000 रुपये आ सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से 13वीं किश्त भेजी जा चुकी है। लेकिन बहुत से किसान हैं, जिनके अकाउंट में पैसे नहीं आए थे। ऐसे में अगर आप e-KYC करा लेते हैं तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त डबल फायदा मिलेगा। (PM Kisan 14th Installment)
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल :
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। (PM Kisan 14th Installment)