CG- जज की बेटी ने की खुदकुशी: जज की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी की लाश सरकारी क्वाटर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली... जांच में जुटी पुलिस... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh News, Judge daughter commits suicide, body of 13-year-old minor found hanging in government quarter




Chhattisgarh News, Judge daughter commits suicide, body of 13-year-old minor found hanging in government quarter
Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 13 वर्षीय नाबालिग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. कवर्धा जिला न्यायालय के एडीजे की बेटी ने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं. जज कवर्धा न्यायालय में पदस्थ है.
जज की पुत्री ने जज के सरकारी आवास में खुदकुशी की है. घटना के दौरान जज की पुत्री सरकारी क्वाटर में अकेली थी. आज सुबह जब परिजन सरकारी क्वाटर में पहुंचे तो उनकी बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची है.
घटना की जानकारी होते ही बच्चीं को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कवर्धा जिला न्यायालय में एल.पी.एस.बघेल और उनकी पत्नी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं.