Indian Driving Licence : भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में भी कर सकते है ड्राइविंग, Foreign Trip से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, जान ले नियम...
Indian Driving License: You can drive in these countries with Indian driving license, keep these important things in mind before foreign trip, know the rules... Indian Driving Licence : भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में भी कर सकते है ड्राइविंग, Foreign Trip से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, जान ले नियम...




Indian Driving Licence :
नया भारत डेस्क : विदेश की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव होता है. जिसका शायद हम सभी को इंतजार रहता है. जबकि हम में से ज्यादातर लोग सार्वजनिक परिवहन के साथ उन विदेशी देशों में यात्रा करना चाहते हैं या नई जगहों का पता लगाने के लिए टैक्सी/कैब लेते हैं. वहीं कुछ लोग सड़कों का आनंद लेने और एक अलग देश में ड्राइविंग का अनुभव करने के लिए किराए के वाहन लेना चाहेंगे. कई देश भारतीयों को भारत से अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के बिना भी वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपनी सड़कों पर कार चलाने की इजाजत देते हैं. यहां हम ऐसे 10 देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां भारतीयों को यह सुविधा मिली हुई है. (Indian Driving Licence)
इन 10 देशों में चला सकते हैं गाड़ी
अगर आप भी इंडिया में रहते हैं लेकिन जल्द UK, Germany, Australia, Switzerland, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, Sweden, सिंगापुर, मलेशिया या फिर हॉन्ग कॉन्ग जैसे देश में मूव होने वाले हैं तो आप इन देशों में कार चला सकते हैं अगर आपके पास भी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट है. (Indian Driving Licence)
अगर आप अभी इंडिया में रह रहे हैं और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस ढूंढ रहे हैं तो बता दें कि तरीका बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. (Indian Driving Licence)
सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय या फिर RTO की ऑफिशियल साइट पर जाएं. इसके बाद आपको Form 4A और Form 1A (मेडिकल फिटनेस फॉर्म) को भरना होगा और फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, रेसिडेंस प्रूफ और आईडी प्रूफ की जानकारी देनी होगी. (Indian Driving Licence)
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म्स को सबमिट करें. दस्तावेज जमा करने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा जिसके बाद आपको IDP (इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट) मिल जाएगा. ध्यान दें कि आपको परमिट के लिए 1000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस को जमा करना होगा. (Indian Driving Licence)