5 Easy Ways To Save Electricity : बढती बिजली बिल से है परेशान! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिजली का बिल, यहाँ देखें आसान ट्रिक...

5 Easy Ways To Save Electricity: Troubled by the rising electricity bill! Follow these 5 methods, the electricity bill will be halved, see the easy trick here... 5 Easy Ways To Save Electricity : बढती बिजली बिल से है परेशान! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिजली का बिल, यहाँ देखें आसान ट्रिक...

5 Easy Ways To Save Electricity : बढती बिजली बिल से है परेशान! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिजली का बिल, यहाँ देखें आसान ट्रिक...
5 Easy Ways To Save Electricity : बढती बिजली बिल से है परेशान! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिजली का बिल, यहाँ देखें आसान ट्रिक...

5 Easy Ways To Save Electricity :

 

नया भारत डेस्क : आजकल लगभग सभी घरों में कई तरह की मशीनें होती हैं. इसलिए बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि महज-महज छोटी बातों का ध्यान रखकर बिजली का बिल बेहद कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 बातों के बारे में. (5 Easy Ways To Save Electricity)

24 डिग्री में चलाएं AC: एयर कंडीशनर को 24 डिग्री पर चलाना ज्यादा बेहतर माना जाता है. इस तापमान में एसी को चलना स्वास्थ्य के लिए भी ठीक है और इससे पैसे भी बचते हैं. एक स्टडी के मुताबिक हर एक 1 डिग्री टेम्परेचर एसी में बढ़ाकर 6 प्रतिशत बिजली बचाई जा सकती है. यानी अगर आप 18 डिग्री की जगह 24 डिग्री पर एसी चलाएंगे तो 36 प्रतिशत तक बिजली की खपत को रोक सकेंगे. (5 Easy Ways To Save Electricity)

BLDC फैन्स में करें स्विच: एनर्जी एफिशिएंट BLDC फैन्स की पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे काफी बढ़ रही है. ये ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर्स (BLDC) डायरेक्ट करंट इलेक्ट्रिसिटी पर फंक्शन करते हैं. ये नॉर्मल इंडक्शन मोटर-बेस्ड फैन्स की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम करते हैं. (5 Easy Ways To Save Electricity)

पुराने बल्ब को बदलें और लगाएं LED: पुराने फिलामेंट या CFLs काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं. अगर इन्हें LED बल्ब से बदला जाए तो ये काफी बिजली की बचत करेंगे और रोशनी भी पर्याप्त तौर पर देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 watt CFL 66.5 घंटे बाद एक यूनिट खर्च करता है. (5 Easy Ways To Save Electricity)

इलेक्ट्रिक अप्लायंस खरीदते समय रेटिंग का रखें ध्यान: जब भी घर के लिए आप एयर कंडीशनर, फ्रिज या गीजर जैसा कोई भी अप्लायंस खरीदें. कोशिश करें कि इनकी एनर्जी रेटिंग 3 या 5 स्टार तक हो. इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत वैसे काफी ज्यादा होती है. लेकिन, ये बिजली भी बचाते हैं. (5 Easy Ways To Save Electricity)

अप्लायंसेज की पूरी तरह करें बंद: ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वे AC, TV या Xbox सेट को केवल रिमोट से बंद कर चले जाते हैं. लेकिन, आजकल के मॉडर्न मशीनें अगली बार तेजी से चालू होने के लिए स्टैंडबाय मोड में रहती हैं और इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते रहती हैं. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से बटन या MCB से बंद करना चाहिए. (5 Easy Ways To Save Electricity)