RBL Interest Rate Hike : झटका! अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, बैंक ने बढ़ा दी ब्याज की दर...

RBL Interest Rate Hike: Shock! Now taking loan will be expensive, more EMI will have to be paid, bank has increased the rate of interest... RBL Interest Rate Hike : झटका! अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, बैंक ने बढ़ा दी ब्याज की दर...

RBL Interest Rate Hike : झटका! अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, बैंक ने बढ़ा दी ब्याज की दर...
RBL Interest Rate Hike : झटका! अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, बैंक ने बढ़ा दी ब्याज की दर...

RBL Interest Rate Hike : 

 

नया भारत डेस्क : जहां एक ओर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा है वहीं दूसरी ओर एमसीएलआर (MCLR) में भी बढ़ोतरी कर रहा है जिससे ग्राहकों के लिए सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को दोबारा बढ़ाया है तब से अलग-अलग बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. ताजा अपडेट आरबीएल बैंक की तरफ से आया है जिसमें लोन की ब्याज दर में 0.20% ब्याज की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही अब लोन लेने वाले लोगों को ज्यादा ईएमआई देना पड़ेगा. (RBL Interest Rate Hike)

MCLR बढ़ने का असर पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन सभी प्रकार के कर्ज पर पड़ेगा. यद‍ि आपका पहले से लोन चल रहा है तो आपको अब पहले से ज्यादा EMI चुकानी होगी. आपको बता दें आरबाबाई ने मई 2022 से लेकर अब तक छह बार में रेपो रेट में ढाई प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया है. आख‍िरी बार आरबीआई ने 8 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. (RBL Interest Rate Hike)

क्या है MCLR

एमसीएलआर वह दर है जिससे बैंक लोन दे सकता है. एमसीएलआर रेट की शुरुआत 2016 में की गई थी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि अलग-अलग बैंकों के लोन को तय किए जा सकें. एमसीएलआर बढ़ने या घटने का असर ईएमआई पर पड़ता है. एमसीएलआर बढ़ता है तो ज्यादा ईएमआई देनी होती है, यद‍ि यह घटता है तो ईएमआई कम देनी होगी. (RBL Interest Rate Hike)

आरबीएल की नई एमसीएलआर दरें

– एक साल के लिए-10.15 प्रत‍िशत
– एक महीने के ल‍िए 9.05 प्रत‍िशत
– 3 महीने के ल‍िए 9.35 प्रत‍िशत
– 6 महीने के ल‍िए 9.75 प्रत‍िशत