Bajaj Platina 110 ABS हुई लॉन्च, इस सेगमेंट की किसी बाइक में पहली बार मिला यह सुरक्षा फीचर, साथ ही मिलेगा सबसे जयादा माइलेज.....

Bajaj Platina 110 ABS launched, this safety feature was found for the first time in any bike of this segment, as well as the highest mileage..... Bajaj Platina 110 ABS हुई लॉन्च, इस सेगमेंट की किसी बाइक में पहली बार मिला यह सुरक्षा फीचर, साथ ही मिलेगा सबसे जयादा माइलेज.....

Bajaj Platina 110 ABS हुई लॉन्च, इस सेगमेंट की किसी बाइक में पहली बार मिला यह सुरक्षा फीचर, साथ ही मिलेगा सबसे जयादा माइलेज.....
Bajaj Platina 110 ABS हुई लॉन्च, इस सेगमेंट की किसी बाइक में पहली बार मिला यह सुरक्षा फीचर, साथ ही मिलेगा सबसे जयादा माइलेज.....

Bajaj Platina 110 :

 

नया भारत डेस्क : बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं बजाज (Bajaj) की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Bajaj Platina का एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट बाइक में कंपनी ने एक बड़े फीचर को जोड़ा है जिसका नाम है ABS यानी एंटी-ब्रैकिंग सिस्टम. गौर करने वाली बात यह है कि ये 110 सीसी सेगमेंट में पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस सिस्टम दिया गया है. आइए आपको इस बात की डीटेल जानकारी देते हैं कि Bajaj Platina 110 ABS बाइक की भारत में कीमत कितनी है और इस बाइक में आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे. (Bajaj Platina 110)

क्या-क्या है बजाज प्लेटिना 110 CC में …

बजाज के द्वारा प्लेटिना 110 एबीएस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ग्राहकों आकर्षित करे. इसमें 115.45 CC, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह 7,000 RPM पर 8.4 BHP की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जुड़ा है. साथ ही एबीएस सिस्टम दिया गया है. यह बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. (Bajaj Platina 110)

टू-व्हीलर में ABS के यह हैं फायदे :

चालक आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले अगले ब्रेक का इस्तेमाल करता है जिस कारण सड़क पर दुर्घटना हो जाती है. वहीं, किसी भी वाहन को चलाने के पहले उसका ब्रेक चेक किया जाता है. ताकि तेज स्पीड में ब्रेक काम करे या नहीं. दुर्घटना के दौरान अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक सिस्टम अच्छा है और ड्राइविंग सीट पर पकड़ मजबूत है तो एक्सीडेंट होने का चांस न के बराबर होता है. (Bajaj Platina 110)