Vitara Brezza 2022 : भारत में बहुत जल्दी होगी पेश, लॉन्च से पहले ही बिकने लगे SUV के पुर्जे, मात्र 6 लाख में खरीदें.
Vitara Brezza 2022: To be launched in India very soon, SUV parts sold even before launch, buy only for 6 lakhs. Vitara Brezza 2022 : भारत में बहुत जल्दी होगी पेश, लॉन्च से पहले ही बिकने लगे SUV के पुर्जे, मात्र 6 लाख में खरीदें.




Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022 :
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा SUV सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन अब मुकाबले में जोरदार फीचर्स के साथ नई और पुरानी कारें इसकी बिक्री पर असर डालने लगी हैं. इस सेगमेंट और मार्केट दोनों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए Maruti Suzuki जल्द ब्रेजा की नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है. हाल में दिखी 2022 Vitara Brezza डुअल टोन अलॉय व्हील्स, अगले और पिछले हिस्से में सेंसर्स दिखे हैं, इससे साफ होता है कि सेफ्टी के मामले में ये कार जोरदार होगी. अब लॉन्च से पहले ही इस कार के पुर्जे दिल्ली के करोल बाग मार्केट में बिकने लगे हैं, हाल में इस कार के हेडलाइट इस मार्केट में बिकते नजर आए हैं. (Vitara Brezza 2022)
चेहरा काफी बदल गया है :
Maruti Suzuki की नई विटारा ब्रेजा का चेहरा काफी बदल गया है जो नई ग्रिल, बंपर और हेडलाइट डिजाइन के अलावा हुड पर नई क्लैमशेल स्टाइल और नए अगले फेंडर्स के साथ आया है. नई SUV को मौजूदा मॉडल वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है और इसके बॉडीशेल के साथ दरवाजे पहले जैसे रखे गए हैं. पिछले हिस्से पर नजर डालें तो इस कॉम्पैक्ट SUV के पिछले दरवाजे में बदलाव दिखाई दिए हैं और इसकी नंबर प्लेट को भी कुछ निचले स्थान पर लगाया गया है. नई ब्रेजा को नए रैपअराउंड टेललाइट्स और दोबारा डिजाइन किया गया बंपर लगाया गया है. (Vitara Brezza 2022)
सिम आधारित कनेक्टेड कार तकनीक :
New Vitara Brezza के मुख्य पुर्जों में भी कंपनी बदलाव करने वाली है जिसमें SUV को सनरूफ, बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और सिम आधारित कनेक्टेड कार तकनीक दी जा सकती है. कनेक्टेड कार तकनीक से कार में इंटरनेट से चलने वाले कई सारे फीचर्स जुड़ जाएंगे, इनमें जिओफेंसिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग, फाइंड योर कार जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसे प्रीमियम फील देने के लिए कार के केबिन में पहले से बेहतर क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जाने वाला है. (Vitara Brezza 2022)
शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये?
नई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा. ये इंजन मौजूदा मॉडल में 105 हॉर्सपावर और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. हालांकि कंपनी कार के साथ मिलने वाले इंजन के माइलेज में सुधार कार सकती है. प्रीमियम SUV बनाने के बाद कंपनी नई विटारा ब्रेजा की कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी करने वाली है और हमारा अनुमान है कि नई कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12.5 लाख रुपये तक जाएगी. भारत में लॉन्च होने के बाद नई ब्रेजा (New Brezza) किआ सॉनेट (Kia Sonet) और ह्यून्दे वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी कारों के लिए बड़ा मुकाबला बनने वाली है. (Vitara Brezza 2022)