Inflation in India : बड़ी खबर ! बढ़ती महंगाई पर RBI गवर्नर ने किया ऐसा ऐलान, जिसे जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप...




RBI Governor Shaktikanta Das on Inflation :
भारत में बढ़ती महंगाई पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) का टारगेट मुद्रास्फीति को घटाकर अगले दो साल में 4 प्रतिशत पर लाने का है. उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) का टारगेट मुद्रास्फीति को घटाकर अगले दो साल में 4 प्रतिशत पर लाने का है. जुलाई में महंगाई दर घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई है, यह पिछले चार महीने में पहला मौका है जब मुद्रास्फीति 7 प्रतिशत से नीचे आई है. (Inflation in India)
महंगाई को वैश्विक स्तर पर कई चीजें प्रभावित करती हैं :
अपने इंटरव्यू के दौरान आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम आने वाले दो साल में धीरे-धीरे मुद्रास्फीति को कम करना चाहते हैं. हम विकास को रोके बिना आने वाले समय में चार फीसदी के लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा महंगाई को वैश्विक स्तर पर भी कई चीजें प्रभावित करती हैं. महंगाई दर में कमी होने से आम आदमी को राहत मिलेगी. (Inflation in India)
बैंकों के निजीकरण पर अपनी बात रखते हुए दास ने कहा कि आरबीआई केवल बैंकों के नियमन पर नजर रखता है. बैंकों के मालिकाना हक को लेकर केंद्रीय बैंक की किसी तरह की भूमिका नहीं है. यह बात उन्होंने आरबीआई की तरफ से जारी स्वतंत्र लेख पर दी. (Inflation in India)
रेपो रेट में 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी :
एक इंटरव्यू में शक्तिकांत दास ने कहा कि मुद्रास्फीति चरम पर है, ऐसे में मूल्य लाभ स्थिर हो रहा है. आरबीआई हर डाटा पर नजर रख रहा है, इस मामले में संतोष करके बैठने की जरूरत नही है. महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने मई के बाद से रेपो रेट में 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. जिससे यह बढ़कर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है. डॉयचे बैंक की रिपोर्ट में सितंबर में रेपो रेट बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई गई है. (Inflation in India)